Breaking News

IND vs ENG: कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले ही दिन कर दी बड़ी गलती, अब हो सकती है मैच हारने की नौबत!

मैच में इंग्लैंड की हालत पहले से ही कमजोर थी, तभी कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ी गलती कर दी और अपनी टीम को और मुश्किल में डाल दिया. कप्तान की इस गलती के कारण इंग्लैंड मैच हार भी सकता है.

 

दरअसल, इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी की पहली 80 गेंदों में एक पारी के लिए उपलब्ध सभी तीन डीआरएस खत्म कर दिए और उनके सभी फैसले गलत साबित हुए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 1 विकेट खोया. ऐसे में इंग्लैंड को भारत के बाकी 9 विकेट बिना डीआरएस के गिराने होंगे, जो उसके लिए इतना आसान नहीं होगा.

 

स्टोक्स ने समीक्षाएँ कहाँ और कब बर्बाद कीं?

 

कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय ओपनर यशस्वी जयसवाल के विकेट की तलाश में पहला रिव्यू लिया, जब तेज गेंदबाज मार्क वुड पारी का तीसरा ओवर डाल रहे थे।

 

इसके बाद इंग्लिश कप्तान ने दूसरा रिव्यू भारतीय पारी के 12वें ओवर में लिया, जब स्पिनर टॉम हार्टले गेंदबाजी कर रहे थे. स्टोक्स ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के विकेट की तलाश में दूसरा रिव्यू लिया। इंग्लिश कप्तान यह देखना चाहते थे कि गेंद भारतीय कप्तान के बल्ले पर लगी है या नहीं, लेकिन यहां भी वह गलत साबित हुए और दूसरा रिव्यू गंवा बैठे.

 

फिर सिर्फ 2 ओवर के बाद यानी 14वें ओवर में स्टोक्स ने पारी का तीसरा और आखिरी रिव्यू लिया, जब स्पिनर टॉम हार्टले की गेंद शुभमन गिल के पैड पर लगी. हार्टले ने काफी जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया, जिसके बाद इंग्लिश कप्तान ने रिव्यू का इस्तेमाल किया. लेकिन इस बार भी स्टोक्स अपने फैसले में गलत साबित हुए और इस तरह उन्होंने पारी का आखिरी रिव्यू गंवा दिया.

About admin

admin

Check Also

PRESIDENT Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल के 48 दिनों में से 13 दिन गोल्फ खेल अमेरिकी टैक्सपेयर्स के 156 करोड़ करे स्वाहा

Trump Golf : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *