Breaking News

आज संविधान दिवस के मौके पर एक तरफ केंद्र सरकार ने इसके 75 वर्ष पूरे होने पर अगले एक साल तक इससे जुड़े कार्यक्रमों को चलाने की शुरुआत की, दूसरी तरफ विपक्ष की ओर से कांग्रेस पार्टी ने संविधान रक्षक अभियान आज से लेकर 26 जनवरी 2025 तक चलाने का फैसला लिया

आज संविधान दिवस के मौके पर एक तरफ केंद्र सरकार ने इसके 75 वर्ष पूरे होने पर अगले एक साल तक इससे जुड़े कार्यक्रमों को चलाने की शुरुआत की है. संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित भी किया तो दूसरी तरफ विपक्ष की ओर से कांग्रेस पार्टी ने अगले 2 महीनों तक संविधान रक्षक अभियान आज से लेकर 26 जनवरी 2025 तक चलाने का फैसला लिया है.

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित संविधान रक्षक अभियान में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान संविधान को कुचलने और कमजोर करने की तमाम साजिश रची गई है.

‘कांग्रेस पार्टी आगे भी लड़ाई लड़ती रहेगी’

कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी, नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की मौजूदा सरकार दलितों, आदिवासियों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को उसके हक से वंचित रखने की विचारधारा पर काम करते हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा संविधान की मूल भावना के साथ सभी तबके के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने का काम किया है और आगे भी करती रहेगी.

राहुल गांधी ने जाति आधारित जनगणना और आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत के बैरियर से ऊपर ले जाने की अपनी बात को एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस कुछ भी कर ले जाति जनगणना और 50 प्रतिशत आरक्षण के बैरियर को हर हाल में खत्म करके रहेंगे. जाति जनगणना को इसी लोकसभा में पास कराने के लिए सरकार पर दबाव भी बनाया जाएगा. राहुल गांधी ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू किए गए जाति आधारित जनगणना की जबरदस्त तारीफ की और यह कहा कि बहुत जल्दी जनगणना की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

उसके बाद प्रदेश की सरकार अपने तमाम पॉलिसीज इसी जनगणना के आंकड़ों के आधार पर बनाएगी, इससे ‘जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी’ का लक्ष्य पूरा हो पाएगा, राहुल ने केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर सबसे पहले जाति आधारित जनगणना कराने का वादा भी आज कर दिया.

राहुल ने पूछा- क्या मौजूदा दौर में नागरिकों को उसके अधिकार मिल रहे?

राहुल गांधी ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर संविधान की किताब दिखाते हुए लोगों से सवाल पूछा कि जिस संविधान ने देश के हर नागरिक को बराबरी का अधिकार दिया है क्या मौजूदा दौर में उसे वह अधिकार मिल रहा है? राहुल गांधी ने भारतीय संविधान को सत्य और अहिंसा की किताब कहते हुए इसे गांधी, शिवाजी, फूले और बुद्ध की विचारधारा से प्रेरित बताया, जबकि बीजेपी आरएसएस और सावरकर की सोच को संविधान की सोच से विपरीत बता दिया.

खरगे ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की रखी मांग

संविधान दिवस के बहाने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी की ही तर्ज पर उद्योगपति गौतम अडानी को आड़े हाथों लेते हुए उन पर हाल ही में सम्पन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए पैसा बांटने का गंभीर आरोप लगा दिया. इसके अलावा खरगे ने सार्वजनिक मंच से पहली बार EVM मशीन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करके बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर दी. हमको EVM से चुनाव नहीं चाहिए, खरगे ने कहा कि छोटे तबकों के लोगों का जो वोट कांग्रेस को मिल रहा है वो सब फिजूल जा रहा है.

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के कई नेता दबी जुबान में EVM पर शंका जता रहे थे लेकिन आज संविधान दिवस के मौके पर मल्लिकार्जुन खरगे ने बैलेट पेपर से चुनाव करने को लेकर देशभर में एक बड़े जन आंदोलन की घोषणा भी कर दी है, इसके लिए कांग्रेस पार्टी विपक्ष की अन्य पार्टियों के साथ भी चर्चा करेगी.

About admin

admin

Check Also

संध्या थिएटर हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही, सवाल है कि आखिर क्यों? क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अल्लू अर्जुन के जरिए अपना कोई बदला पूरा करना चाहते हैं?

संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *