भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शादी के महज 6 महीने बाद तलाक का एक अजीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक पत्नी ने अपने पति से सिर्फ इसलिए तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दी क्योंकि उसका पति उसे हनीमून पर गोवा ले जाने का वादा कर अयोध्या ले गया था. मामला भोपाल के पिपलानी इलाके का है. इस जोड़े ने पिछले साल अगस्त में शादी की थी। लेकिन हनीमून की लोकेशन ही विवाद की वजह बन गई. पति अपनी पत्नी को गोवा ले जाने के बजाय बनारस और अयोध्या ले गया. इससे नाराज होकर पत्नी ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की, जहां पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की जा रही है.
पत्नी की हनीमून पर विदेश जाने की जिद
कोर्ट में दी गई अर्जी के मुताबिक, पत्नी ने अपने पति से तलाक के लिए दी गई अर्जी में लिखा है कि पति ने पत्नी को गोवा ले जाने का वादा किया था, लेकिन वह उसे गोवा की बजाय बनारस और अयोध्या ले गया. फैमिली कोर्ट के रिलेशनशिप काउंसिल शैल अवस्थी के मुताबिक, इस जोड़े की शादी पिछले साल अगस्त में हुई थी। पति अच्छी सैलरी पर आईटी इंजीनियर हैं। शादी के बाद पत्नी ने अपने पति से हनीमून के लिए किसी विदेशी जगह ले जाने को कहा था, लेकिन पति ने बुजुर्ग माता-पिता की सेहत का हवाला देते हुए भारत में ही किसी अच्छी जगह घूमने की सलाह दी.
पत्नी बोली- पति परिवार को देते हैं ज्यादा समय
इसके बाद दोनों गोवा जाने के लिए राजी हो गए. लेकिन पत्नी के मुताबिक, यात्रा से एक दिन पहले पति ने उससे कहा कि उसे अपनी मां को मंदिर के दर्शन कराने ले जाना है, इसलिए वे अयोध्या और बनारस जा रहे हैं. यात्रा से लौटने के बाद पत्नी का अपने पति से झगड़ा हो गया, जिसके बाद पत्नी ने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की. फैमिली कोर्ट की रिलेशनशिप काउंसलर शैल अवस्थी अब पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग कर रही हैं। ताकि टूटते रिश्ते को बचाया जा सके. हालांकि, पत्नी के मुताबिक, पति उसे नजरअंदाज करता है और अपने परिवार को ज्यादा समय देता है और उसे गोवा के बजाय अयोध्या ले जाना उसके विश्वास का उल्लंघन है।