Breaking News

लखनऊ: स्कूटी सवार दो युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी दी, टक्कर मारने बाद स्कूटी कार के ड्राइवर ने गाड़ी को रोकने की जगह स्कूटी को सड़क पर घसीटता रहा

लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. कार सवार ने ना सिर्फ स्कूटी को टक्कर मारी बल्कि बोनट में फंसने के बाद स्कूटी को करीब 1 किलोमीटर तक घसीट कर ले गया. जिस समय कार ने स्कूटी को टक्कर मारी उस समय स्कूटी पर दो लोग सवार थे. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कार सवार व्यक्ति स्कूटी को घसीटा हुआ नजर आ रहा है और इस दौरान चिंगारी निकलते हुई नजर आ रही है.

लखनऊ के PGI थाने के इलाके से तेज रफ्तार कार के कहर का मामला सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. उसके बाद कार सवार बोनट में फंसी स्कूटी को करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस दौरान बोनट में फंसी स्कूटी से चिंगारी निकलने लगी थी. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दो युवको कार सवार को रोकते हुए और वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में लिया

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना PGI थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को पीछा करके रोका. पुलिस ने प्रयागराज के रहने वाले कार चालक चंद्र प्रकाश को हिरासत में लिया है. वहीं, स्कूटी सवार घायल युवकों को पुलिस ने NHAI की एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ननिहाल जा रहे थे स्कूटी सवार

बताया जा रहा है स्कूटी सवार रेहान अपने दोस्त आमिर के साथ ननिहाल जा रहा था. रेहान का ननिहाल मोहनलालगंज में है और वह दोस्त के PGI थाने के किसान पथ से होते हुए जा रहा था. इसी दौरान अचानक से तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी. दोनों लोग वहीं गिर गए थे, लेकिन स्कूटी कार के बोनट में फंस गई थी.

About admin

admin

Check Also

मायावती ने अखिलेश-राहुल गांधी की पार्टी को चेताया, कहा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *