Breaking News

मध्य प्रदेश: बालाघाट में BJP युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे की प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला शादी के एक दिन पहले FIR तक पहुंच गया, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र के खिलाफ रेप और SC/ST एक्ट में मामला दर्ज, शादी कैंसिल

मध्य प्रदेश के बालाघाट में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे की प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला शादी के एक दिन पहले FIR तक पहुंच गया। महिला पुलिस थाना बालाघाट में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र के खिलाफ रेप और SC/ST एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया हैं। यह शिकायत प्रेमिका व शासकीय शिक्षिका की रिपोर्ट पर दर्ज हुई हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष की सगाई की रस्म पर पानी फिर गया और खबर हैं कि आज 18 नंवंबर को होने वाली शादी भी कैंसिल हो गई हैं। इस 16 साल से चल रही प्रेम कहानी पर भी फिलहाल में ब्रेक की स्थिति बन गई हैं जो फिलहाल राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा का विषय है।

2012 में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ

घटनाक्रम तब सामने आया जब भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे की शहर के एक लॉन में सगाई की रस्म हो रही थी जिसकी भनक लगते ही प्रेमिका वहां पहुंच गई और उसने सगाई पर आपत्ति की। साथ ही 100 डायल पुलिस को बुला लिया। लेकिन युवती की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं होने और मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की। लेकिन जब युवती ने लिखित आवेदन और बयान दिया तब 17 नवम्बर की देर शाम में पुलिस ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

प्रेमिका ने सुनाई आपबीती

पीड़िता ने जिस तरह से शिकायती आवेदन देकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है उसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि पीड़िता और भूपेंद्र साल 2008 में एक कॉलेज में बीएड की पढ़ाई कर रहे थे। युवती बताया, कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भूपेंद्र ने आगे पीछे घूमकर मुझे प्रपोज किया। मेरे मना करने पर 3 साल तक वह घूमता रहा और इसके बाद 17 दिसंबर 2012 को भूपेंद्र के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया तो उसने मुझसे शादी करने का वादा किया। साल 2013 में जब मैं नौकरी में शिक्षिका बनकर सिंगरौली चली गई तब भी हमारी बातचीत होती रही।

युवती ने आगे बताया कि 2015 की 5 जून को आरोपी भूपेंद्र ने अपने दोस्त और बीजेपी कार्यकर्ता के किराये के कमरे में उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद वह सिंगरौली भी आता रहता था। जब वह बालाघाट आती तब वह उसी दोस्त के कमरे में बुलाकर दुराचार करता था। इस बीच 2016 में भूपेंद्र का किसी अन्य लड़की से अफेयर की सूचना पर दोनों के बीच में कथित तौर पर बातचीत बंद हो गई। लेकिन भूपेंद्र ने फिर से प्रपोज कर शादी करने का झांसा दिया। 2017 से फिर उनकी बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। साल 2020 में उसका ट्रांसफर हो गया और वह बालाघाट आ गई। इस दौरान भी वह उससे जुड़ा रहा। साल 2021 में भूपेंद्र सोहागपुरे बीजेपी के भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बन गया। इसके बाद भी वह शादी का झांसा देकर जुड़ा रहा और अप्रैल 2022 में उसके साथ दुराचार किया।

अलग जाति का बताकर बनाई दूरी

युवती ने बताया, ”इसके बाद फिर से भूपेंद्र का एक अन्य युवती से अफेयर की जानकारी मिली तब विरोध करते हुए उसे मैंने शादी करने की बात कही तो उसने मुझे अलग जाति की होना बताकर दूरी बना ली और अभद्रता की। जिस पर मैंने जेसे-तैसे भूपेंद्र को मनाया तो उसने फिर से शादी करने का झांसा दिया। विगत 2 साल से वह इसी तरह से झांसा दे रहा था।”

इसी बीच 16 नवंबर 2024 की रात में भूपेंद्र सोहागपुरे भाजयुमो जिलाध्यक्ष द्वारा शादी किए जाने की जानकारी मिलने पर वह सगाई वाले स्थल पहुंची। वहां उसने पुलिस को बुलाया और इसके लिखित में आवदेन देकर एफआईआर दर्ज कराई पुलिस ने भी इस लिखित आवेदन और बयान के अनुसार पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस के मुताबिक आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। इस तरह से भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे की प्रेम कहानी पिछले 16 साल से चल रही थी और अब वह पुलिस तक पहुंच गई हैं।

About admin

admin

Check Also

संध्या थिएटर हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही, सवाल है कि आखिर क्यों? क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अल्लू अर्जुन के जरिए अपना कोई बदला पूरा करना चाहते हैं?

संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *