Breaking News

पश्चिम बंगाल में दिवाली के दौरान 601 लोग गिरफ्तार, 4000 किलो से अधिक पटाखे जब्त

पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने दिवाली के दिन 601 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि ये लोग बैन पटाखे फोड़ रहे थे और आने-जाने वालों के साथ अनुचित व्यवहार कर रहे थे। कोलकाता पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने व लोगों से अनुचित व्यवहार करने के आरोप में 601 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

800 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा भी

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने इस अवधि के दौरान शहर के कई हिस्सों से 700 किलो से अधिक बैन पटाखे, 79.4 लीटर शराब जब्त की और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए 800 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा भी चलाया। बता दें कि बीते दिन गुरुवार को राज्य में काली पूजा और दिवाली मनाई गई, रंग-बिरंगी रोशनी और सजे-धजे पंडालों ने हर तरफ उत्सव का माहौल बना दिया।

717.8 किलो बैन पटाखे भी जब्त

कोलकाता पुलिस ने अपने बयान में कहा कि शुक्रवार सुबह 7 बजे तक पुलिस ने पटाखे फोड़ने के आरोप में 265 लोगों को गिरफ्तार किया, वहीं, 328 लोगों को ठीक व्यवहार न करने और 8 अन्य को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस अवधि के दौरान कुल 717.8 किलो बैन पटाखे भी जब्त किए।

बिना हेलमेट व अन्य पर भी चालान

इसके अलावा, कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए 296 लोगों और पीछे बैठी 93 सवारियों, लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए 93, नशे में गाड़ी चलाने के लिए 90 और अन्य 196 लोगों पर मुकदमा भी चलाया।

करीब 4,000 किलो बैन पटाखे जब्त

आईपीएस अधिकारी ने बताया, “इस तरह की जांच और गिरफ्तारी आज भी जारी रहेगी और ऐसे शरारतों पर नजर रखने के लिए अगले कुछ दिनों तक यह कार्रवाई चलती रहेगी।” उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस ने बुधवार तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया और शहर के विभिन्न हिस्सों से करीब 4,000 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए।

बच्चा हुआ घायल

इधर कोलकाता के दक्षिणी पाटुली इलाके में हुए विस्फोट में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाला एक बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि छात्र एक वस्तु से खेल रहा था और अचानक उसमें विस्फोट हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि छात्र को खेल के मैदान में यह चीज मिली थी और उसने सोचा कि यह एक गेंद है। लड़के को बाघाजतिन स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *