Breaking News

उत्तर मैसेडोनिया के दक्षिणी शहर कोकानी के एक नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 51 लोगों की झुलस कर मौत, 100 लोग घायल

स्कोप्जे (उत्तर मैसेडोनिया): उत्तर मैसेडोनिया के दक्षिणी शहर कोकानी के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात लगी भीषण आग में 51 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 अन्य घायल हो गए। अग्निशमन विभाग जब तक मदद को पहुंचता, तब तक इन लोगों की जान जा चुकी थी। घायलों में कई की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गृह मंत्री पांसे तोशकोवस्की ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। तोशकोवस्की ने बताया कि आग देर रात 2:35 बजे एक स्थानीय पॉप समूह के संगीत कार्यक्रम के दौरान लगी। उन्होंने कहा कि क्लब में जाने वाले युवाओं ने आतिशबाजी की जिससे आग लग गई। परिवार के सदस्य अस्पतालों और कोकानी में कार्यालयों के सामने एकत्र होकर अधिकारियों से इस संबंध में अधिक जानकारी देने की गुहार लगा रहे हैं। तोशकोवस्की ने कहा कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन उन्होंने उस व्यक्ति की संलिप्तता के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

About Manish Shukla

Check Also

महाराष्ट्र: लातुर में मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य के मंत्री नितेश राणे को कुरान का मराठी अनुवाद डाक के जरिए भेज कहा आपको जरूरत है खास तौर से इस्लाम की ये कुरान-ए-पाक पढ़ने की.

महाराष्ट्र के लातुर में मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य के मंत्री नितेश राणे को कुरान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *