Breaking News

ग्वालियर के गंगा मालनपुर गांव में 24 साल की रानी कुशवाह ने छेड़छाड़ के चलते आत्महत्या कर ली,मामला दर्ज

ग्वालियर जिले के गंगा मालनपुर गांव में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक घटना घटी. छेड़छाड़ से परेशान होकर रानी कुशवाह नाम की 24 साल की युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. रानी एक आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत थी और रोज की तरह ड्यूटी से लौटकर घर आई थी. कुछ देर बाद जब परिवार के लोगों ने उसे देखा तो वह कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली. गंभीर हालत में उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

रानी के परिजनों ने गांव के ही मनीष कुशवाह नाम के युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने कहा कि युवक रानी को पिछले 6 महीनों से परेशान कर रहा था. वह ड्यूटी पर आते-जाते वक्त रानी से छेड़छाड़ करता था और अश्लील कमेंट करता था. इस मानसिक प्रताड़ना से रानी बेहद तनाव में रहने लगी थी.

करीब 15 दिन पहले रानी की मां ने थाने में मनीष के खिलाफ शिकायत दी थी. पुलिस ने मनीष को थाने बुलाया था और उसके परिजनों को भी नोटिस भेजा था. लेकिन गांव के सामाजिक दबाव के चलते दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. बावजूद इसके मनीष ने अपनी हरकतें बंद नहीं कीं और रानी को फिर से परेशान करने लगा.

परिवार का कहना है कि रानी लगातार मानसिक रूप से टूटती जा रही थी जिसकी वजह से कुछ दिन से डिप्रेशन में रहने लगी थी. जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. अब रानी के परिजन पुलिस और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाए.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

घटना की सूचना मिलने पर पुरानी छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच अधिकारी गजेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. रानी के चाचा जीवनलाल कुशवाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी भतीजी को न्याय मिलना चाहिए, ताकि आगे किसी बेटी के साथ ऐसा हादसा न हो.

About admin

admin

Check Also

आज हरियाणा के नूंह में आयोजित होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए क्षेत्र में कई तरह के लगाए प्रतिबंध, सरकार की ओर से नूंह में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह से बैन

हरियाणा के नूंह में सोमवार को होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *