Breaking News

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में 23 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जिला आंवटित कर दिया गया, 2023 और 2024 बैच के आईपीएस अधिकारी शामिल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लगातार जिम्मेदारी अधिकारियों को नई-नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. इसी क्रम में आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया जा रहा है. बुधवार को 23 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जिला आंवटित कर दिया गया है. इसमें 2023 और 2024 बैच के आईपीएस अधिकारी शामिल हैं. अभय राजेंद्र दागा को आगरा कमिश्नरेट, दिनेश गोदरा को गोरखपुर और अंजना दहिया को बरेली भेजा गया है.

ईश्वर लाल गुर्जर को प्रयागराज कमिश्नरेट, अंकित बंसल को बिजनौर, मोहम्मद आफताब आलम को प्रतापगढ़, बजरंग प्रसाद को मेरठ, मानसी को वाराणसी कमिश्नरेट और दीक्षा भोरिया को गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट भेजा गया है. इसी तरह सृष्टि जैन को जौनपुर, सुमेध मिलिंद जाधव को कानपुर नगर कमिश्नरेट, प्रेम सुख दरिया को आजमगढ़, जयविंद कुमार गुप्ता को मथुरा, कनिष्क आर जमकर को मिर्जापुर, एस दीप्ति चह्वाण को गाजियाबाद कमिश्नरेट, प्रदीप कुमार को गोंडा, सम्यक चौधरी को अलीगढ़, संचित शर्मा को उन्नाव और सारिका चौधरी को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है.

विनय कुमार यादव झांसी भेजे गए

इसी तरह श्लोक गौतम को बांदा, सिमरन सिंह को सहारनपुर, शुभम जैन को अयोध्या और विनय कुमार यादव को झांसी भेजा गया है. ट्रेनिंग के बाद इन्हें फील्ड का चार्ज मिल जाएगा. इस तरह 23 नए आईपीएस मिलने के बाद यूपी पुलिस विभाग को पुलिसिंग में फायदा मिलेगा.

फील्ड में IPS अफसरों की तैनाती

इसमें से कई आईपीएस अधिकारियों को जिलों और पुलिस कमिश्नरेट में तैनाती मिलेगी. योगी सरकार में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों को फील्ड पर जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. बीते दिनों अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए थे. योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इन प्रशिक्षु IPS अधिकारियों को अब अपने-अपने जिलों में अनुभवी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की देखरेख में विभिन्न शाखाओं जैसे कानून-व्यवस्था, अपराध शाखा, ट्रैफिक, स्पेशल ऑपरेशंस और जनसंपर्क के कार्यों की गहन समझ दी जाएगी. प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद ये अधिकारी स्वतंत्र जिम्मेदारियों के लिए तैयार माने जाते हैं.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

मुख्यमंत्री ने धुले में बीजेपी के चार पार्षदों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर मतदाताओं को धन्यवाद दिया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगामी नगर निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ की 68 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *