Breaking News

पूर्वी दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा’इलाके में एक रिहायशी इमारत में जलकर 2 लोगों की मौत, हादसे में कई अन्य लोग घायल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। एक रिहायशी इमारत में आग लगने के कारण इसमें जलकर 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में कई अन्य लोग घायल भी हैं। ये दर्दनाक घटना पूर्वी दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैें इसके बारे में।

क्या है पूरा मामला?

अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में मंगलवार शाम को आग लग गई। इस आग में झुलसने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, जगतपुरी पुलिस थाने को 8 बजकर 46 मिनट पर ओल्ड गोविंदपुरा स्थित ‘बंद गली’ में आग लगने की सूचना मिली थी। रिहायशी इमारत में 10 लोगों के फंसे हुए की जानकारी मिली। पुलिसकर्मियों और दमकल विभाग ने मिलकर 6 लोगों को बचाया गया। इसके बाद 4 लोगों को अस्पताल भेजा गया।

कैसे लगी आग?

प्रशासन द्वारा हादसे में घायल 4 लोगों को हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि, इनमें से दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि इमारत में आग कैसे लगी, इसके कारण का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। स्थिति अब नियंत्रण में है।

मृतकों की पहचान सामने आई

ओल्ड गोविंदपुरा में हुए इस हादसे में मृत लोगों की पहचान सामने आ गई है। मृतकों की पहचान गोविंदपुरा के रहने वाले 28 वर्षीय तनवीर और नुसरत के रूप में हुई है। दो अन्य घायलों की पहचान खुरेजी खास के कसाईवाली गली निवासी फैजल और आसिफ (18) के रूप में हुई है।

About admin

admin

Check Also

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा से हादसे में तीन लोगों की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *