उन्नाव :-आम जनता सुरक्षा करने वाले पुलिस कर्मी खुद ही असुरक्षित पुलिस चौकी में रह रहे हैं। उन्नाव जिले के थाना अजगैन के क्षेत्र अंतर्गत आने वाली राजा बाग पुलिस चौकी की हालत जर्जर है। पुलिस चौकी में रहने वाले पुलिसकर्मी मौत के साए में ड्यूटी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी भवन करीब 40 वर्ष पहले बना था। अब भवन जर्जर हो चुका है। पुलिस चौकी भवन में बने कमरों की छतों दीवारों में दरारें चुकी हैं। बरसात के दिनों छतों से पानी टपकता है। स्थिति यह है कि ये कमरें कभी भी गिर सकते हैं। इनसे हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
उच्चाधिकारी देख चुके हैं हालात: पुलिस चौकी के जर्जर भवन के उच्चधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं। मगर अभी तक भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया।