जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर रविवार शाम आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में से 4 श्रद्धालू राजस्थान के जयपुर जिले के रहने वाले थे। इस हमले में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये सभी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। घायलों का इलाज कटरा और जम्मू के अस्पतालों में चल रहा है। आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं के शवों को जयपुर वापस लाया जा रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर दुख जताया है।
RB News World Latest News