Breaking News

फिरोजपुर में एक बोलेरो पिकअप और कैंटर की टक्कर से हादसे में 10 लोगों की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

पंजाब के फिरोजपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां बोलेरो पिकअप और कैंटर की टक्कर में 10 लोगों की मौत की खबर है. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर नेशनल हाइवे पर फंसे वाहनों को निकलवाया. घटनास्थल पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम पहुंच गई है. घटना जिले के फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर हुई है. अभी प्रशासनिक तौर पर मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है.

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. लोग हादसे की खबर पाकर मौके पर दौड़े. जानकारी पुलिस को दी गई. जांच करने पहुंचे इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह बराड़ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स (SSF) की टीमें मौके पर पहुंच गईं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को खाली करा दिया गया क्योंकि इसके पीछे भारी ट्रैफिक जाम हो गया था.

शादियों में वेटर का काम करते थे मृतक

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मजदूर बोलेरो पिकअप में सवार थे. वे फिरोजपुर से ग्रामीण क्षेत्र की ओर जा रहे थे. इस दौरान पिकअप अनियंत्रित हो गई, जिससे पीछे से आ रहे कैंटर से उसकी टक्कर हो गई. अस्पताल पहुंचने पर पांच से अधिक लोगों को मृत घोषित कर दिया गया था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया है कि बोलेरो पिकअप में सवार सभी लोग शादियों में वेटर का काम करते थे. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

तेज रफ्तार ने ले ली जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना को लेकर बताया कि पिकअप में काफी लोग सवार थे. वह तेज रफ्तार से दौड़ रही थी. अचानक गाडी अनियंत्रित हो गई. पीछे से तेज गति से आ रहे कैंटर ने उसमें टक्कर मार दी, जिसके बाद एक जोरदार आवाज के साथ लोगों की चीखें गूंजने लगीं. जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो बुरी तरह घायल लोगों को वाहनों से निकाला गया. इनमें कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है.

About Manish Shukla

Check Also

Indian Deportation: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में खूब हल्ला हुआ, विपक्षी नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे…..’कोलंबिया ने आंख दिखा दी’

Indian Deportation: संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को पूरे दिन अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *