Haryana Assembly Election: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी के आगामी हरियाणा दौरे को लेकर कहा कि वह राजनीतिक पर्यटन के लिए आ रहे हैं. जब वह हरियाणा आएंगे तो यहां की जनता उनसे सवाल करेगी, जिसका जवाब उन्हें देना होगा. सैनी ने कहा कि कांग्रेस का हाल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा होने वाला है.
सीएम सैनी ने कहा, ” ऐसा स्पष्ट वातावरण बनते जा रहा है कि कांग्रेस का हाल भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा होने वाला है. अब तो कांग्रेस के नेता भी यह मानने लगे हैं. यही वजह है कि पिछले 15-20 दिनों में कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता हरियाणा आने को तैयार नहीं हुआ. अब हताशा की हालत में कांग्रेस कभी दो बार घोषणापत्र जारी कर देती है तो कभी उनके नेता उटपटांग बयानबाजी कर रहे हैं.”
हरियाणा आकर घूमें राहुल गांधी- सीएम सैनी
राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर सीएम सैनी ने कहा, ”कांग्रेस असमंजस की स्थिति में है और उसे नहीं पता कि उसे क्या करना चाहिए. अब खबर आई है कि विदेशी धरती पर आरक्षण विरोधी बयान देने वाले राहुल गांधी दो-तीन दिन के राजनीतिक पार्यटन पर आ रहे हैं. हरियाणा अच्छी जगह है. बीते 10 साल में बीजेपी की सरकार ने हरियाणा का चहुंओर विकास किया है. इसलिए वो यहां आएं, घूमे और अपना पर्यटन करें. कुछ सवालों के जवाब हरियाणा की जनता उनसे जरूरी पूछेगी जिसका जवाब राहुल जी देकर जाएं.”