Breaking News

सोनभद्र में 17 और 15 साल के एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली, परिवार के विरोध के कारण उन्होंने पेड़ से लटक कर जान दे दी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 17 साल के लड़का और 15 साल की लड़की के शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों के शव पीपल के पेड़ पर लटके हुए थे. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह एक-दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे. लेकिन, नाबालिग होने की वजह से उनकी उम्र आड़े आ रही थी, जब परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना के बाद दोनों के घर में कोहराम मच गया.

पुलिस ने की मृतकों की पहचान

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि प्रकरण आत्महत्या का है. दोनो शवों के शिनाख्त के प्रयास किए गए तो मृतक लड़के की पहचान दशरथ पुत्र देव नारायण गोंड उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी मुरैला थाना रामपुर बरकोनिया और मृतका लड़की की पहचान चिन्ता पुत्री रामचन्द्र गोंड़ उम्र लगभग 15 वर्ष निवासिनी मुरैला थाना रामपुर बरकोनिया जिला सोनभद्र के रूप में हुई.

दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं, पुलिस ने दोनों परिवारों को मौके पर बुलाया और उनसे पूछताछ की तो मालूम चला कि दोनों आपस में प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे. पुलिस ने बताया कि किशोरी ने अपने दुपट्टे और युवक ने गमछा से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. शव से दुर्गंध आ रही थी, इसलिए पुलिसकर्मियों को अपने चेहरे पर मास्क लगाना पड़ा. पुलिस दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

About admin

admin

Check Also

मैनपुरी: डिंपल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ एक साथ खड़ा है, हमेशा खड़ा रहा है और हमेशा खड़ा रहेगा

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *