Breaking News

सफीपुर कस्बा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार पांडे ने ट्रेन हादसा रोकने वाले सृजन मिश्रा को स्मार्ट वॉच व बैग देकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया

जिला-उन्नाव टीशर्ट लहराकर ट्रेन रोकने वाले युवक को शाखा प्रबंधक ने किया सम्मानित

उन्नाव में बीते दिनों युवक की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। सफीपुर ओर उगू के बीच बारिश के कारण रेल पटरी धस गई थी। जिसकी जानकारी विभाग को नहीं थी। ट्रेन उन्नाव की ओर से अपनी स्पीड में चली आ रही थी उस दौरान सृजन मिश्रा पटरी के पास भी थे सृजन मिश्रा की नजर धंसी हुई पटरी पर पड़ी तो उन्हें अनहोनी होने की आशंका हुई जिसके बाद उन्होंने ट्रेन रोकने के लिए तत्काल अपनी शर्ट उतार कर ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया। ड्राइवर ने भी सतर्कता बरती और गाड़ी को रोक दिया। मौके पर पहुंची इंजीनियरिंग टीम ने रेल ट्रैक को सही किया। इससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।

वहीं सोमवार को सफीपुर कस्बा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार पांडे ने समस्त समस्त स्टाफ के साथ मिलकर ट्रेन हादसा रोकने वाले सृजन मिश्रा को स्मार्ट वॉच व बैग देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

जिला संवाददाता- सचिन पांडे

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा से हादसे में तीन लोगों की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *