Breaking News

संभल: यूपी के संभल के चंदौसी इलाके में प्रशासन ने एक मस्जिद को मस्जिद कमेटी के सहयोग से गिरा दिया, एसडीएम संभल विनय मिश्रा ने जाने क्या कहा?

संभल: यूपी के संभल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। संभल के चंदौसी इलाके में प्रशासन ने एक मस्जिद को गिरा दिया है। इस मामले में एसडीएम संभल विनय मिश्रा का बयान भी सामने आया है। SDM ने कहा, ‘मस्जिद के बचे हुए हिस्से को हटाया जा रहा है। मस्जिद कमेटी के सहयोग से मस्जिद को हटाया गया है।’

एसडीएम संभल विनय मिश्रा ने कहा, ‘जो अवशेष रह गए हैं, उन्हें हटाया जा रहा है। मस्जिद को मस्जिद कमेटी के सहयोग से हटाया जा चुका है। किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है। सब कुछ सावधानी के साथ किया गया था।’

संभल के चंदौसी में जिस मस्जिद पर ये कार्रवाई हुई है, उसका नाम रजा-ए-मुस्तफा था। मस्जिद को ध्वस्त करने के बाद उसकी मीनार को हाइड्रा मशीन से ध्वस्त किया गया, जोकि ऊंचाई में करीब 40 फीट की बताई जा रही है।

जिस दौरान मस्जिद पर कार्रवाई हुई, उस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। एसडीएम, सीओ और पुलिस फोर्स पूरी तरह अलर्ट थे इसलिए किसी तरह के विवाद की बात सामने नहीं आई। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया और अधिकारियों ने बताया कि शांति के साथ ये कार्रवाई की गई, जिसमें मस्जिद कमेटी का भी सहयोग मिला।

बता दें कि संभल एक संवेदनशील जगह है, इसलिए वहां पर इस तरह की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से हुई तो ये प्रशासन के लिए राहत की बात है।

संभल के सीओ फिर चर्चा में

एक खबर ये भी है कि संभल के सीओ अनुज चौधरी एकबार फिर से चर्चा में हैं। संभल के चंदौसी सर्किल में तैनात सीओ अनुज चौधरी ने मोहर्रम के मौके पर निकाले जाने वाली ताजिया को लेकर जो कहा है, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि ताजिया 10 फीट से अधिक की नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने शासन की गाइडलाइन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर न तो कोई पेड़ काटा जाएगा और न ही बिजली की तार काटी या हटाई जाएगी। बता दें कि सीओ अनुज चौधरी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं।

About admin

admin

Check Also

जोधपुर कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव में एक 32 साल की एक स्कूल लेक्चरर संजू बिश्नोई ने अपनी 3 साल की मासूम बेटी यशस्वी के साथ आग लगाकर जान दे दी, जाने मामला

जोधपुर कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव में दर्दनाक मामला सामने आया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *