Breaking News

संभल: जिले के खग्गू सराय मोहल्ले में स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर में आज भक्तों ने फूल और रंगों की होली खेली, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव के कपाट

संभल जिले के मोहल्ला खग्गू सराय में 46 साल बाद खुले प्राचीन कार्तिकेय मंदिर में गुरुवार को सुबह पहुंचे लोगों ने फूलों की होली खेली. होली के गीत गाए और आरती भी की. इस अवसर पर सामाजिक और हिंदू संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

मोहल्ला खग्गू सराय में मुस्लिम आबादी के बीच मिले प्राचीन कार्तिकेय मंदिर को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है. यहां उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ ही दिल्ली के लोग भी आकर दर्शन-पूजन कर चुके हैं. होली के मौके पर गुरुवार को सुबह तमाम लोग मंदिर पर पहुंचे. लोगों ने मंदिर पर दर्शन पूजन किया और फूलों की होली खेली.

होली के गीतों पर थिरके लोग

इतना ही नहीं, लोगों ने होली के गीतों पर थिरकते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया. मंदिर में आरती भी की गई. इस दौरान सीओ असमोली कुलदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “46 साल बाद हमें कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली खेलने का सौभाग्य मिला है. विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग यहां एकत्रित हुए हैं और फूलों और रंगों के साथ होली मना रहे हैं. माहौल भक्ति से भरा हुआ है.”

मोहल्ले के लोगों ने जताई खुशी

वहीं स्थानीय निवासी प्रियांशु जैन ने कहा, “खग्गू सराय में कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली खेलना अद्भुत अनुभव है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में बहुत अच्छा काम किया है और हर कोई उत्सव की भावना में डूबा हुआ है.” शशांक शर्मा ने भी इस भावना को दोहराते हुए इसे एक महत्वपूर्ण अवसर बताया. उन्होंने कहा, “46 वर्षों के बाद हम आखिरकार इस मंदिर में होली मना रहे हैं. यह त्योहार प्रेम और आनंद का प्रतीक है और कार्तिकेय महादेव का आशीर्वाद सभी पर बना रहे.”

About admin

admin

Check Also

Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस ने 25 कुख्यात अपराधियों की नई सूची जारी की जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कई सदस्य शामिल, जानें- कौन है सबसे खतरनाक अपराधी?

राजस्थान पुलिस ने राज्य में सक्रिय 25 सबसे वांछित अपराधियों की नई सूची जारी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *