Breaking News

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में अमित शाह को मिले आशीर्वाद से सियासी गलियारों हलचल तेज

काल भैरव मंदिर में गृहमंत्री को मिला अनोखा आशीर्वाद

वाराणसी : गृहमंत्री अमित शाह के वाराणसी दौरे के दौरान काल भैरव मंदिर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब मंदिर के पुजारी ने उन्हें आशीर्वाद देते वक्त कुछ ऐसा कह दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा।

क्या है वायरल वीडियो मे

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में पुजारी अमित शाह को आशीर्वाद देते हुए कहते हैं:

आप ही अब अगला राजा बनो!

> इस टिप्पणी के तुरंत बाद सीएम योगी मुस्कुराते हुए धीरे से पुजारी को कुछ कहते नजर आते हैं, जैसे वह उन्हें *थोड़ा संयम बरतका संकेत दे रहे हों।

वीडियो पर राजनीतिक हलचल

वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

कई लोग इसे 2029 की संभावित पीएम पद की दावेदारी से जोड़ रहे हैं,तो कुछ इसे दंपुजारी की व्यक्तिगत श्रद्धा मान रहे हैं।

मंदिर प्रशासन का स्पष्टीकरण

काल भैरव मंदिर प्रशासन ने कहा:

पुजारी का आशीर्वाद परंपरागत भाव से था, उसका राजनीतिक अर्थ न निकाला जाए वहीं, पुजारी ने भी कहा

> मेरी भावनाएं धार्मिक थीं, न कि राजनीतिक।

क्या यह संकेत है या संयोग?

अब सवाल यह है कि

क्या यह सिर्फ एक भावनात्मक टिप्पणी थी या आने वाले समय की सियासी बुनियाद का हिस्सा?

क्या अमित शाह के जमीन तैयार हो रही है?

उन्नाव एक्सप्रेस इस वायरल वीडियो और उससे उठे सियासी संदेशों पर नजर बनाए हुए है।

*हर एंगल, हर अपडेट — सबसे पहले, सबसे सटीक यहीं।

About Manish Shukla

Check Also

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले में टीएमसी का हाथ होने से पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इनकार कर कहा कि हमला खुद बीजेपी की तरफ से कराया गया

कोलकाताः पश्चिम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिला पर हमला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *