DMK Allegation: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले तमिलनाडु के सत्ताधारी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने आरोप लगाया है कि लोकसभा उम्मीदवारों, उनके दोस्तों और रिश्तेदारों सहित पार्टी के नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं. इस बाबत पार्टी ने चुनाव आयुक्त के पास शिकायत भी दर्ज कराई है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डीएमके नेता आरएस भारती ने मंगलवार (16 अप्रैल) को आयुक्त को लिखे पत्र में कहा, “हम समझते हैं कि प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो), आईटी (आय कर विभाग), और केंद्र सरकार के अधीन अन्य एजेंसियां अवैध रूप से उम्मीदवारों, हमारे अग्रणी नेताओं, उनके दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के टेलीफोन को इंटरसेप्ट कर रही हैं. हम इस तथ्य से अनजान नहीं हो सकते कि पेगासस जैसे सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल इन एजेंसियों की ओर से राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ किया जाता है.”
डीएमके ने चुनाव आयोग से तुरंत हस्तक्षेप करने का किया निवेदन
उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां चुनाव प्रचार में गैर-स्तरीय खेल का मैदान बनाने के लिए फोन टैप करने के लिए अवैध सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रही थीं. डीएमके नेता ने भारत के चुनाव आयोग से तुरंत हस्तक्षेप करने और केंद्र सरकार के लोकतंत्र विरोधी कामों की जांच का आदेश देने और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का आग्रह किया.
एआईएडीएमके ने डीएमके पर लगाया फोन टैपिंग का आरोप
वहीं तमिलनाडु की विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने राज्य सरकार पर उनकी पार्टी के नेताओं के फोन अवैध रूप से टैप करने का आरोप लगाया है. पिछले साल के आखिरी में एनडीए से नाता तोड़ने वाली अन्नाद्रमुक डीएमडीके, पुथिया तमिलगम और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही है. तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है.