उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजौरी रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़ा गया आरोपी डकैती और लूट जैसे मामलों में वांछित चल रहा था. बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश के साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाने के राजौरी रोड पर पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है, जिसमें एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा. वहीं, सैफ नाम के बदमाश को पुलिस ने पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सैफ पिछले कई महीनों लूट और डकैती जैसे मामलों में फरार चल रहा था. सैफ के पास पुलिस ने एक तमंचा, कई जिंदा कारतूस समेत एक मोटरसाइकिल जब्त की है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि सैफ बाराबंकी के घुंघटेर का रहने वाला है.
मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया सैफ
मौके पर पहुंचे डीसीपी उत्तरी कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि गुडंबा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सैफ नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैफ और उसके साथियों ने नवंबर महीने में गुडंबा थाना क्षेत्र में एक कार एजेंसी कर्मी और उसके परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सैफ के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
सैफ के पैर में लगी गोली
वहीं, घटना के बाद से ही सैफ फरार चल रहा था. पुलिस नवंबर से ही आरोपी की तलाश में जुट गई थी. शुक्रवार की रात गुडंबा थाने की पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें की एक गोली सैफ के पैर में लग गई और वह वहीं गिर गया. वहीं, इस दौरान सैफ का साथी भाग निकला. पुलिस ने आरोपी सैफ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
सैफ के पास से पुलिस को एक बैग बरामद हुआ है, जिसमें से एक सुतली बम, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. सैफ केगौकशी ऊपर समेत 6 ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था.