Breaking News

लखनऊ: घण्टाघर इलाके में एक शख्स नकली सलमान खान बनकर बिना शर्ट कमर में लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर रील बना रहा था, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

लखनऊ में नकली सलमान खान बनकर रील बनाने वाले शख्स पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शख्स की पहचान आजम अली अंसारी के रूप में हुई है। बता दें कि नकली सलमान खान बनकर रील बनाने को लेकर आजम अंसारी को पुलिस पहले भी हिरासत में ले चुकी है। आजम सआदतगंज इलाके का रहने वाला है। आइए जानते हैं कि इस शख्स के बारे में अब तक क्या कुछ पता लगा है।

बिना शर्ट और कमर में लाइसेंसी रिवाल्वर

दरअसल, लखनऊ में नकली सलमान खान बनकर रील बनाना एक शख्स को भारी पड़ गया। लखनऊ के घण्टाघर इलाके में एक शख़्स सलमान ख़ान की एक्टिंग कर रहा था और बिना शर्ट कमर में लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर रील बना रहा था। इस नकली सलमान खान के चक्कर में इलाके में काफी भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। मौके पर पुलिस पहुंची और नकली सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया।

नकली सलमान खान गिरफ्तार।

लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त

पुलिस के मुताबिक मंगलवार को देर रात क्लॉक टावर के पास इस नकली सलमान खान की वजह से सड़क जाम हो गई। नकली सलमान खान लोगो से झगड़ा भी कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले नकली सलमान खान को समझाने की कोशिश की। जब वो नहीं माना तो शांति भंग की आशंका में उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त कर ली। नकली सलमान खान का नाम आजम अली अंसारी है और ये सआदतगंज का रहने वाला है।

About admin

admin

Check Also

बिहार के मशहूर पहलवान ‘बिहार केसरी’ विवेकानंद सिंह का पटना के आरोग्य अस्पताल में 2 अप्रैल की देर रात निधन, 27 मार्च को हार्ट अटैक आया था

Wrestler Vivekanand Singh Passes Away: बिहार के मशहूर पहलवान ‘बिहार केसरी’ विवेकानंद सिंह का निधन हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *