Breaking News

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों की सहूलियतों के लिए केजीएमयू प्रशासन अब करीब 1500 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान यहां बढ़ाएगा.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के काउंटर पर दवा व सर्जिकल सामान की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. सस्ती दर की इस दवा की दुकान में अब साढ़े तीन हजार प्रकार की दवाएं कगार सर्जिकल सामान उपलब्ध रहेंगे.

KGMU में 4500 बेड

केजीएमयू में इस समय करीब साढ़े चार हजार बेड हैं. इनमें से ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं. अस्पताल में रोजाना यहां छह से सात हजार मरीजों की ओपीडी रहती है. सभी मरीजों को सस्ती दर पर दवाओं का लाभ देने के लिए एचआरएफ की व्यवस्था की गई है. इसमें दवाएं कंपनियों से सीधे खरीदी जाती हैं. इससे केजीएमयू बेहद कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराएगा. कई दवाएं बाजार से 70 फीसदी कम दाम में मिलती हैं.

केजीएमयू में इस समय एचआरएफ के 17 काउंटर हैं. इनमें करीब 2000 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान मौजूद हैं. इसके बावजूद काफी मरीजों को वापस जाना पड़ता है. कई बार डॉक्टरों को ऐसी दवाएं लिखनी पड़ती हैं, जो यहां उपलब्ध नहीं रहती. ऐसे में मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ती है.

अब मिलेंगी 3500 प्रकार की दवा

मरीजों की सहूलियतों के लिए केजीएमयू प्रशासन अब करीब 1500 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान यहां बढ़ाएगा. इससे एचआरएफ के पास 3500 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान हो जाएंगे. इसमें एंटीबायोटिक, इम्यूनिटी, पेट, सर्जरी, हड्डी, दिल, महिला आदि के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा व इंजेक्शन शामिल हैं. इनकी टेंडर प्रक्रिया की जा रही है.

About Manish Shukla

Check Also

देश में जाति जनगणना की जरूरत क्यों? जानें कब हुई थी शुरुआत

मोदी सरकार की राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को जाति गणना को आगामी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *