Breaking News

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बने

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (Most Run) बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं.

उन्होंने इस मामले में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, रोहित शर्मा इस बात से निराश हो सकते हैं कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी के टॉप-3 में पहुंचने की संभावना ना के बराबर है. सबसे अधिक रन बनाने की इस लिस्ट में रोहित के निशाने पर अब कोच राहुल द्रविड़ हैं.

 

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच (India vs England) के पहले दिन 24 रन बनाए. उन्होंने इसके साथ ही अपने कुल रनों की संख्या 18,444 पहुंचा दी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ये रन 467 मैच (टेस्ट, वनडे, टी20 इंटरनेशनल) खेलकर बनाए हैं, जिनमें उनका औसत 43.34 है. रोहित शर्मा ने इस दौरान 46 शतक भी लगाए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में रोहित ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पीछे छोड़ा है. गांगुली ने भारत के लिए 18,433 रन बनाए हैं. हालांकि ओवरऑल इंटरनेशनल करियर में सौरव गांगुली के नाम 18,575 रन हैं. बता दें कि सौरव गांगुली ने एशिया XI के लिए भी 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 142 रन बनाए थे.

 

सचिन तेंदुलकर के नाम 34,357 रन

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने बनाने वाले बैटर्स की इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ पहले तीन नंबर पर है. लिस्ट के पहले नंबर पर काबिज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने इंटरनेशनल करियर में 664 मैच खेले और 34,357 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान रिकॉर्ड 100 शतक लगाए, जो विश्व रिकॉर्ड है.

 

रोहित से 8 हजार रन ज्यादा बना चुके कोहली

लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली (Virat Kohli) ने 522 मैच में 26,733 रन बनाए हैं. वे अब तक 80 शतक लगा चुके हैं. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कामयाब भारतीय बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 509 मैच में 24,208 रन बनाए हैं.

 

अगर रोहित शर्मा को टॉप-3 में जगह बनानी है तो उन्हें राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ना होगा. राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के बीच तकरीबन 6000 रन का अंतर है. रोहित को अगर द्रविड़ से आगे निकलना है तो उन्हें 4-5 साल तक इंटरनेशनल मैच खेलने होंगे. वे अप्रैल में 37 साल के होने जा रहे हैं. रोटेशन पॉलिसी के तहत रोहित साल में कई मैच नहीं खेलते हैं. ऐसे में रोहित के लिए राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ पाना आसान नहीं लगता.

About admin

admin

Check Also

PRESIDENT Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल के 48 दिनों में से 13 दिन गोल्फ खेल अमेरिकी टैक्सपेयर्स के 156 करोड़ करे स्वाहा

Trump Golf : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *