राजस्थान के कोटा शहर से एक बार फिर से छात्रों की आत्महत्या की खबरें सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे के भीतर ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने कथित तौर पर कोटा में अपनी जान दे दी है। बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा शहर में ये आत्महत्या का ऐसा पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी कई बार कोटा में छात्रों के आत्महत्या की खबरें सामने आती रही हैं जिस कारण शहर विवादों में रहा है।
एमपी के गुना के छात्र ने दी जान
जानकारी के मुताबिक, कोटा के विज्ञान नगर में जेईई की तैयारी कर रहे 20 साल के एक छात्र ने कथित तौर पर अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान अभिषेक के रूप में की गई है और वह मध्य प्रदेश के गुना जिले का रहने वाला था। अभिषेक बीते साल मई महीने से ही कोटा के एक कोचिंग में JEE परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह यहां विज्ञान नगर पुलिस थाना क्षेत्र में डकनिया इलाके में एक पीजी में रहता था। पुलिस के मुताबिक, अभिषेक ने कमरे में कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
हरियाणा के छात्र ने की आत्महत्या
इससे पहले कोटा जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में भी IIT-JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे नीरज नाम के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। नीरज 19 साल का था और वह हरियाणा का रहने वाला था।