Breaking News

राजनाथ सिंह के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, दी गीदड़भभकी

पड़ोसी देश पाकिस्तान में फल-फूल रहे आतंकियों को खात्मे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से दिए गए बयान पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान, भारत के रक्षा मंत्री की ओर से की गई भड़काऊ टिप्पणियों की निंदा करता है.

पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को खत्म करने के रिपोर्ट से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि भारत सरकार देश की शांति में खलल डालने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों को नहीं बख्शेगी, चाहे वे पाकिस्तान में ही क्यों न छिपे हों. सरकार उनका भी हिसाब-किताब करेगी.

एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि कोई भी आतंकवादी अगर पाकिस्तान से भारत को परेशान करेगा या परेशान करने की कोशिश करेगा, भारत में आतंकवादी हरकतें करेगा, तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. यदि वो भाग कर पाकिस्तान में जाएगा, तो पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे.

पाकिस्तान ने दी गीदड़भभकी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान पर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा है, “पाकिस्तान ने 25 जनवरी 2024 को पाकिस्तान की धरती पर अंतरराष्ट्रीय हत्याओं से जुड़े भारतीय मिशन को लेकर साक्ष्यों को पेश किया था. पाकिस्तान के नागरिकों को मनमाने ढंग से ‘आतंकवादी’ करार देना और सजा देने का दावा करना स्पष्ट रूप से दोषी होने की स्वीकारोक्ति है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह जरूरी है कि वह भारत को उसके जघन्य और गैरकानूनी गतिविधियों के लिए जवाबदेह ठहराए.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के बयान में आगे कहा गया है, ” पाकिस्तान उकसावे के किसी भी कदम के खिलाफ अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम और दृढ़ है. जिस तरह फरवरी 2019 में भारत की घुसपैठ को जवाब मिला और उसके खोखले दावों को उजागर किया गया. भारत की सत्तारूढ़ व्यवस्था अति-राष्ट्रवादी भावनाओं को भड़काने के लिए आदतन घृणित बयानबाजी का सहारा लेती है और चुनावी लाभ के लिए इस तरह के तर्क का इस्तेमाल करती है. इस तरह का अदूरदर्शी और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार न केवल क्षेत्रीय शांति को कमजोर करता है बल्कि भविष्य में रचनात्मक जुड़ाव की संभावनाओं को भी बाधित करता है.

बयान में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्र में शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. हालांकि, शांति की हमारी इच्छा को गलत नहीं समझा जाना चाहिए. इतिहास पाकिस्तान के मजबूत संकल्प और अपनी रक्षा की क्षमता का गवाह है.

ब्रिटिश अखबार ने भारत द्वारा पाकिस्तान में टारगेटेड किलिंग्स किया दावा

दरअसरल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ की उस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें भारत द्वारा पाकिस्तान में टारगेटेड किलिंग्स को अंजाम देने का दावा किया गया है. रिपोर्ट में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि भारत ने ‘उन लोगों को निशाना बनाने की नीति लागू की है, जिन्हें वह अपने प्रति शत्रुतापूर्ण मानता है और 2019 के पुलवामा हमले के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (Research and Analysis Wing) ने इस तरह के (भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले) कम से कम 20 लोगों को ठिकाने लगाया है.’

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

संध्या थिएटर हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही, सवाल है कि आखिर क्यों? क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अल्लू अर्जुन के जरिए अपना कोई बदला पूरा करना चाहते हैं?

संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *