शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी पेड़ से लटककर सुसाइड कर ली। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शख्स ने खुद भी पेड़ से लटककर सुसाइड कर ली।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि घटना मंगलवार को कांट थाना क्षेत्र के हाथीपुर कुरिया गांव में हुई। बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ससुर की उम्र 70 साल और बहू की उम्र 30 साल है। शुरुआत में लगा कि ससुर राजपाल सत्या अपनी बहू सुमित्रा की हत्या कर फरार हो गया है, लेकिन बाद में ससुर का शव एक बाग में पेड़ से लटका मिला।
ग्रामीणों के बयानों और प्रारंभिक जांच के आधार पर एसपी द्विवेदी ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी था और अंदाजा है कि उसका पीड़िता से झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर उसने कथित तौर पर घर में रखी कुल्हाड़ी से बहू पर हमला किया और उसकी जान ले ली।
फोरेंसिक टीम ने की जांच
अधिकारी ने बताया कि बुधवार दोपहर जब पुलिस कर्मी घटनास्थल का निरीक्षण कर लौट रहे थे, तो उन्हें सूचना मिली कि राजपाल ने भी गांव के सामने एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। द्विवेदी ने बताया कि फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और पुलिस गांव में मौजूद है।
अधिकारी ने बताया कि सुमित्रा का पति ट्रक चालक है और घटना के समय काम पर गया हुआ था। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हमले में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।