Breaking News

यूपी के मेरठ में एक शिव मंदिर के अंदर मुर्गे का मीट मिलने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

मेरठ: यूपी के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के जानी थाना क्षेत्र के शिव मंदिर में मीट के अवशेष मिले हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर को साफ करवाया।

क्या है पूरा मामला?

शिव मंदिर से मुर्गे के मांस के अवशेष मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना की जानकारी मिलते ही तमाम लोग मंदिर पहुंचे और घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया। मामले की नाजुकता समझते हुए क्षेत्राधिकारी आशुतोष के नेतृत्व पुलिस टीम मंदिर पहुंची और मीट के अवशेष को हटाकर मंदिर प्रांगण साफ करवाया गया।

आसपास के लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से मुर्गे के अवशेष मंदिर परिसर में डाले गए हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जानी खुर्द गांव के बम्बा स्थित शिव मंदिर पहुंची और घटना के संदर्भ में आसपास छानबीन और पूछताछ की। इस दौरान जावेद नाम के शख्स को हिरासत में लिया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जावेद ने मंदिर परिसर में मुर्गे के दोनों बाजू पंख सहित डालना कबूल किया है।

नशे का आदी है आरोपी

पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी जावेद नशे का आदी है और उसने नशे की हालत में मुर्गे के अवशेष मंदिर परिसर में डाल दिए थे। इस संबंध में थाना जानी पर धारा 298/299 बीएनएस धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले जानी क्षेत्र के निवासी जावेद को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस का कहना है कि यदि कोई भी शख्स आपसी सौहार्द बिगाड़कर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस कार्रवाई के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

लोगों का कहना है कि पुलिस की फौरन की गई कार्रवाई से एक बड़ा विवाद होने से टल गया। इस तरह की घटनाएं बेहद संवेदनशील होती हैं और इससे धार्मिक विवाद बढ़ता है, जिससे जनधन की हानि होती है। ऐसे मामलों को लेकर पुलिस और प्रशासन बेहद गंभीर है और अलर्ट मोड में कार्रवाई करता है।

About admin

admin

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *