Breaking News

यूक्रेन के राजदूत पोलिशचुक ने बताया राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भारत आने आने वाले, तारीख तय करने को लेकर बातचीत जारी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की जल्द ही भारत आ सकते हैं. यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने इसकी पुष्टि की है. पोलिशचुक ने कहा का कि तारीख तय करने को लेकर चर्चा जारी है. पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन का दौरा किया था. इस दौरान जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया था. यह यूक्रेनी राष्ट्रपति का पहला भारत दौरा होगा.

पोलिशचुक ने कहा, ‘हमारे पास भारत और यूक्रेन के बीच भावी रणनीतिक साझेदारी की संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया है. दोनों पक्ष इस पर काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की निश्चित रूप से भारत आएंगे. यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों में एक बड़ी उपलब्धि होगी. हम एक तारीख को लेकर सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’

#WATCH | Delhi | Ambassador of Ukraine to India Oleksandr Polishchuk said, “… In relation to the declaration about the future strategic partnership between India and Ukraine, believe me, we have potential for that. The Indian Prime Minister invited Zelensky to come to India. pic.twitter.com/7DdZpCW57A

मोदी ने यूक्रेनी बच्चों को श्रद्धांजलि दी थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2024 में यूक्रेन दौरा किया था. यह किसी भी भारतीय PM की पहली यूक्रेन यात्रा थी. मोदी ​​​​​यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे थे, जहां जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी थी. मोदी और जेलेंस्की के बीच यूक्रेन के मैरिंस्की पैलेस में 3 घंटे बैठक हुई। उन्होंने जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया.

इस मीटिंग के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि दोनों नेताओं ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर भी बात की. जयशंकर ने कहा, तेल खरीदने का फैसला बाजार की हालत को देखते हुए लिया जाता है, इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है.

पुतिन भी इस साल भारत आएंगे

रूस के राष्ट्रपति पुतिन इस साल के आखिरी हफ्ते में भारत दौरे पर आएंगे. रूसी न्यूज एजेंसी तास ने यह जानकारी NSA अजीत डोभाल के हवाले से दी थी.

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव बना हुआ है. ऐसे में पुतिन का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें 25% टैरिफ पेनल्टी के तौर पर लगाई गई है. रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर ये पेनल्टी लगाई गई है.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *