Breaking News

मोहनलालगंज – लखनऊ: DCP निपुण अग्रवाल ने थानों के SHO व क्षेत्रीय सम्मानित सभ्रांत व्यक्तियों के साथ मोहनलालगंज क्षेत्र में पीस कमेटी आयोजित की।

मोहनलालगंज, लखनऊ: DCP निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में साउथ जोन अंतर्गत सभी थानों के SHO व क्षेत्रीय सम्मानित सभ्रांत व्यक्तियों की मोहनलालगंज क्षेत्र में आयोजित की गई पीस कमेटी बैठक….

पीस कमेटी बैठक में आगामी मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मोहनलालगंज में DCP निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित की गई बैठक….

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर DCP निपुण अग्रवाल ने पीस कमेटी बैठक में मौजूद सभी से किया संवाद सभी थाना के थाना प्रभारियों से आगामी त्यौहार को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था व बिजली विभाग के SDO से की वार्तालाप कर ली जानकारी….

आगामी त्यौहार में किसी प्रकार की समस्याएं न उत्पन्न हो इसके लिए सभी साउथ जोन थाना प्रभारियों को DCP निपुण अग्रवाल ने किया निर्देशित….

इस दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह व प्रधानों द्वारा DCP निपुण अग्रवाल गुलदस्ता देकर किया गया सम्मानित….

पीस कमेटी बैठक में DCP निपुण अग्रवाल के साथ ADCP अमित कुमावत व ACP रजनीश वर्मा रहे मौजूद….

About Manish Shukla

Check Also

जोधपुर कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव में एक 32 साल की एक स्कूल लेक्चरर संजू बिश्नोई ने अपनी 3 साल की मासूम बेटी यशस्वी के साथ आग लगाकर जान दे दी, जाने मामला

जोधपुर कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव में दर्दनाक मामला सामने आया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *