Breaking News

मैनपुरी: हाई-प्रोफाइल सीट मैनपुरी से डिंपल यादव ने शुभ मुहूर्त में कराया अपना नामांकन, अखिलेश, रामगोपाल, शिवपाल समेत भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद, अखिलेश यादव – बीजेपी के फोन पर मायावती ने प्रत्याशी बदल दिया…

उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीटों में शुमार मैनपुरी सीट से डिंपल यादव ने मंगलवार को शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन कर दिया. इस दौरान उनके पति और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव पर रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव समेत भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैनपुरी समाजवादियों का गढ़ है और यहां जीत तय है. हालांकि इस दौरान उन्होंने बीजेपी और बसपा पर हमले भी किये.

अखिलेश यादव ने मैनपुरी सीट से बसपा के प्रत्याशी बदलने पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के फोन पर मायावती ने प्रत्याशी बदल दिया. दरअसल, इस सीट से पहले बसपा ने गुलशन शाक्य को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन फिर उनका टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को प्रत्याशी बना दिया. डिंपल यादव के खिलाफ एक यादव प्रत्याशी उतारकर बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. उधर टिकट काटने से नाराज गुलशन शाक्य ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली. गुलशन ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. चुनाव में शाक्य समाज इसका बदला लेगा.

डिंपल के खिलाफ बीजेपी के ठाकुर जयवीर सिंह 
बीजेपी मैनपुरी लोकसभा सीट को जीतने का खवाब लंबे समय से देख रही है. इस बार पार्टी ने डिंपल यादव के मुकाबले योगी सरकार में पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है. हालांकि अखिलेश यादव का दावा है कि मैनपुरी में जो भी विकास हुआ है वह समाजवादी पार्टी ने करवाया है. बीजेपी ने यहां कुछ नहीं करवाया. अगर करवाया होता तो अभी तक होर्डिंग्स लग गई होती.

 

About Manish Shukla

Check Also

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में दूसरे धर्मों का सम्मान नहीं किया जाता और इस कारण से ऐसी आपदा आई

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *