महाराष्ट्र के धुले शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के प्रमोद नगर समर्थ कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली है। प्रवीण मानसिंग गिरासे, गीता प्रवीण गिरासे और उनके दो बेटे मितेश प्रवीण गिरासे और सोहम प्रवीण गिरासे ने आत्महत्या की है। प्रवीण गिरासे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहीं, गीता प्रवीण गिरासे, उनके बेटे मितेश और सोहम ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। परिवार ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच जारी है।
