Breaking News

मधुबनी: एसबीआई के सीएसपी संचालक को पिस्टल से घायल कर बदमाश 5 लाख 56 हजार रुपये की लूट कर फरार

मधुबनी: एसबीआई के सीएसपी संचालक को पिस्टल से घायल कर बदमाशों ने 5 लाख 56 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना राजनगर थाना क्षेत्र के अमला टोली के निकट की है. पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे राजनगर के एसबीआई की शाखा से रुपये निकाल कर वह चिचरी चौक की ओर जा रहा था. उसी समय नेपाली नंबर वाली बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और रुपये लूट कर फरार हो गए.

पीड़ित को पीएचसी में कराया गया भर्ती

पीड़ित रुद्र देव कुमार ने बताया कि राजनगर के चिचरी चौक पर वह एसबीआई का सीएसपी चलता है. उसने बताया कि एक लाल रंग की बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना के बाद हल्ला होने पर स्थानीय लोगों की मदद से घायल रुद्र देव कुमार को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी चिकित्सा की गई. इसके बाद राजनगर थाने की पुलिस भी सूचना मिलने पर पहुंच गई.

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है- थाना प्रभारी 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घायल रुद्र देव कुमार से जानकारी लेकर आसपास के क्षेत्र में अपराधियों की तलाशी में अभियान शुरू कर रही है. साथ ही टेक्निकल सेल को भी सक्रिय कर लगा दिया गया है. वहीं, राजनगर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस घटनास्थल के आसपास की तमाम सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. उसके बाद पूरी जानकारी दी जाएगी. लूट की इस बड़ी वारदात से आसपास के क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.

About admin

admin

Check Also

संध्या थिएटर हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही, सवाल है कि आखिर क्यों? क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अल्लू अर्जुन के जरिए अपना कोई बदला पूरा करना चाहते हैं?

संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *