उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र के बखंडी अनोडा गांव में एक विवाहिता के प्रेम प्रसंग का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. महिला ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अब उनके साथ नहीं रहना चाहती और अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताना चाहती है.

पीड़ित महिला कविता ने बताया कि उसका अपने गांव के ही युवक मोहित के साथ पिछले पांच सालों से प्रेम संबंध है. उसने आरोप लगाया कि उसका पति अजीत न सिर्फ उसे मारता-पीटता है, बल्कि ऑनलाइन सट्टे में बड़ी रकम भी गवां चुका है. कविता ने कहा कि वह अपने पति के व्यवहार से बेहद डरी हुई है और इसलिए उसने 9 मई को अपनी मर्जी से घर छोड़ दिया और मोहित के साथ चली गई.
पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों के अनुसार, महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या विवाहिता पर किसी प्रकार का दबाव था या उसने पूरी तरह से स्वेच्छा से यह निर्णय लिया.
फिलहाल महिला प्रेमी के साथ चली गई है और उसका कहना है कि वह अब अपने पुराने जीवन में लौटना नहीं चाहती. इस घटनाक्रम ने गांव में हलचल मचा दी है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
RB News World Latest News