Breaking News

मणिपुर के अलग-अलग जिलों से 25 अक्टूबर से 1 नवंबर बीच अबतक 17 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया, भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, नशीले पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए

भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर 25 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 के बीच राज्य के कई इलाकों में संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है. इस दौरान 17 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, नशीले पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए. जानकारी के मुताबिक यह अभियान थौबल, तेंगनौपाल, खुगा, कैबुल, केइराओ, काकचिंग, बिष्णुपुर, इंफाल वेस्ट और इंफाल ईस्ट जैसे जिलों में चलाया गया. सेना के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ये अभियान खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए थे और इनसे मणिपुर में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने में बड़ी मदद मिल रही है.

Manipur (5)

मुख्य कार्रवाइयां

25 अक्टूबर: असम राइफल्स और थौबल पुलिस कमांडो ने PREPAK (PRO) संगठन के दो सक्रिय कैडर गिरफ्तार किए। एक 36mm ग्रेनेड और मोबाइल फोन बरामद.

27 अक्टूबर: तेंगनौपाल जिले में 14,500 पैकेट विदेशी सिगरेट जब्त, कीमत ₹8.7 लाख.

28 अक्टूबर: मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ अभियान में 4 लोग गिरफ्तार, 863 बोतल शराब और 4.7 किलो मेथ (Methamphetamine) समेत हेरोइन बरामद.

29 अक्टूबर: इंफाल वेस्ट में हथियारों का जखीरा मिला — राइफलें, ग्रेनेड, रेडियो सेट आदि। PLA और PREPAK (PRO) के दो कैडर भी गिरफ्तार.

30 अक्टूबर: कीबुल और कैराओ इलाके में सेना ने 9mm MP-9 गन, .303 राइफल, 12-बोर गन, AK-47 कारतूस, ग्रेनेड और मोर्टार शेल बरामद किए.

31 अक्टूबर: काकचिंग और इंफाल में फिर से संयुक्त कार्रवाई में INSAS LMG, ग्रेनेड, और PLA के 3 सदस्य गिरफ्तार.

1 नवंबर: इंफाल ईस्ट और वेस्ट में PLA और KCP (PWG) के 2 सक्रिय कैडर गिरफ्तार.

Manipur (6)विभिन्न समूहों जुड़े थे उग्रवादी

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार उग्रवादी कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी), पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (पीआरईपीएके) और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) जैसे विभिन्न उग्रवादी समूहों जुड़े थे. ये उग्रवादी लोगों, सरकारी कर्मचारियों, ठेकेदारों और अन्य लोगों को डराने-धमकाने, उनसे जबरन चंदा वसूलने जैसी अपराधों को अंजाम देते थे.

संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सुरक्षा बल मणिपुर में विभिन्न जिलों के सीमांत, मिश्रित आबादी वाले और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान और क्षेत्र नियंत्रण जारी रखे हुए हैं. पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्रों में, शत्रुतापूर्ण तत्वों और संदिग्ध वाहनों की अवांछित और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए 115 नाके/चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं. सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं मणिपुर पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और झूठे वीडियो से सावधान रहने की अपील की है.

About admin

admin

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *