Breaking News

भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा के चार बार से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पर एफआईआर दर्ज, जाने वजह

पानी में बुलका बुलकै छै… होली मिलन समारोह में मंच पर यह अश्लील गाना गाने पर विधायक जी पर गाज गिर गई है. भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा के चार बार से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पर एफआईआर दर्ज हुई है. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर गश्ती पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने नवगछिया थाने में मामला दर्ज करवाया है.

प्राथमिकी में सुरेंद्र कुमार सिंह ने लिखा है कि 11 मार्च को नवगछिया थाना के सनहा जांच के लिए इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया पहुंचे थे. यहां मालूम हुआ कि 10 मार्च को दोपहर 3 बजे से 10 बजे रात तक उच्च विद्यालय नवगछिया में होली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित था. इस कार्यक्रम में विधायक गोपाल मंडल भी मौजूद थे, और वहीं मंच से उन्होंने डबल मीनिंग भोजपुरी गाना गाया. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इससे महिला गरिमा व सम्मान को ठेस पहुंची है.

विधायक ने मंच से गाए थे गंदे गाने

10 मार्च को नवगछिया हाईस्कूल मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें मशहूर लोक गायक सुनील छैला बिहार ने अपनी साथी कलाकारों के साथ परफॉर्म किया था. उसी मंच पर अचानक विधायक गोपाल मंडल ने माइक लेकर गाने गाना शुरू किया. उन्होंने गंदे, अश्लील और द्विअर्थी गाना गाने गाए. अब विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

महिला डांसर के गाल पर चिपकाया नोट

इससे पहले भी उनका एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह नवगछिया स्थित गोपाल गौशाला में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान महिला डांसर के साथ न सिर्फ डांस करते दिखे, बल्कि उसे गाल पर 500 रुपये का नोट भी हाथ से चिपकाया. उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. ये वीडियो 9 मार्च का बताया जा रहा है.

कौन हैं गोपाल मंडल?

अक्सर विवादों में रहने वाले 60 वर्षीय गोपाल मंडल भागलपुर की गोपालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू के विधायक हैं. उनका पूरा नाम नरेंद्र कुमार नीरज है. वह अपने बयानों के साथ-साथ कारनामे के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. राजधानी एक्सप्रेस के अंदर अंडरवियर में उनकी एक तस्वीर भी खूब चर्चा में रही थी. कभी वह एडीए नेताओं के साथ बोलते हैं तो कभी किसी को मारने के लिए भी दौड़ जाते हैं. उनका बेटा आशीष मंडल भी अपने कारनामे के लिए विवादों में आ चुका है. गोपाल मंडल लंबे समय से नीतीश कुमार के साथ हैं.

About admin

admin

Check Also

तमिलनाडु में भाषा का विवाद रुपये के सिंबल को लेकर तूल पकड़ता जा रहा, जिस शख्स ने बनाया था रुपये का प्रतीक चिन्ह उसने तमिलनाडु सरकार के फैसले पर क्या कहा?

तमिलनाडु के बजट में रुपये का लोगो हटाने के बाद भाषा का विवाद काफी तूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *