Breaking News

बीड: गेवराई तालुका के अर्धमसला गांव में मस्जिद में विस्फोट मामले में आरोपी विजय गव्हाणे ने विस्फोट को अंजाम देने से पहले इंस्टाग्राम पर रील बनाई, विजय गव्हाणे के साथ श्रीराम सागडे को पुलिस ने हिरासत में लिया

बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले में बीती देर रात 2.30 बजे एक मस्जिद में विस्फोट हुआ था। अब इस विस्फोट को करने के आरोपी को लेकर चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। आरोपी ने विस्फोट से पहले इंस्टाग्राम पर एक रील बनाई थी और इसमें वह स्टाइल में सिगरेट पीता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में उसने एक हाथ से जिलेटिन की छड़ियां भी पकड़ रखी हैं। इस रील में आरोपी ने “शिस्तीत रहा बेट्या, मी अंगार भंगार नाय रे” गाना भी लगाया है।

क्या है पूरा मामला? 

बीड के गेवराई तालुका के अर्धमसला गांव में मस्जिद में विस्फोट होने की घटना सामने आई। इस मामले में आरोपी विजय गव्हाणे ने विस्फोट को अंजाम देने से पहले इंस्टाग्राम पर रील बनाई। इस मामले में विजय गव्हाणे के साथ श्रीराम सागडे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

देर रात करीब 2:30 बजे मस्जिद में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में मस्जिद का फर्श टूट गया। राहत की बात यह है कि कोई भी इस विस्फोट में घायल नहीं हुआ है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मस्जिद में दो युवकों ने जिलेटिन का उपयोग कर विस्फोट किया। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। संभाजीनगर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। तलवाडा पुलिस थाने में केस भी दर्ज कर लिया गया है। वहीं, बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की।

सीएम फडणवीस का बयान सामने आया

नागपुर में बीड की एक मस्जिद में हुए विस्फोट पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘सूचना मिल गई है, यह किसने किया इसकी भी जानकारी मिल गई है। बाकी जानकारी संबंधित एसपी देंगे।’

About admin

admin

Check Also

मोहम्मद यूनुस फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक की आड़ में उनसे नागरिक विमान की खरीदारी करना चाहते थे, लेकिन PM मोदी के दोस्त ने दे दिया तगड़ा झटका

Mohammed Yunus: भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश पाकिस्तान और चीन की शह मिलने के बाद भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *