Breaking News
Offender with his hands in handcuffs

बिहार: मुजफ्फरपुर जिले में पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीन दिन से छापेमारी चल रही

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा को गिरफ्तार कर लिया गया. आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके यहां तीन दिन से छापेमारी चल रही थी. पूर्व पार्षद के यहां से भारी मात्रा में सोना, शराब और 16 करोड़ की बेनाम संपत्ति जब्त की गई है. इसी दौरान इनकम टैक्स की टीम ने कोठिया स्थित स्कूल से 5 अवैध पिस्टल भी बरामद किए हैं. इसके बाद पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा को गिरफ्तार कर लिया गया.

इनकम टैक्स की इस कार्रवाई से अकूत संपत्ति रखने वालो में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने पुरानी बाजार स्थित मां सविता विवाह भवन के कार्यालय से विजय झा को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ भी जुटी रही. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.

बिहार के मुजफ्फरपुर में पांच पिस्तौल बरामदगी मामले में शनिवार देर रात पूर्व पार्षद विजय झा की गिरफ्तारी कर ली गई. इस दौरान उसके घर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ भी जुटी रही. जिसके चलते भारी तादाद में पुलिस बल की भी तैनाती की गई. पूर्व पार्षद विजय झा के ठिकानों से हथियार, शराब, कैश समेत कई दस्तावेज मिले हैं. जबकि, उनकी पत्नी सीमा झा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सीमा की तबीयत खराब होने के चलते पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है.

पूर्व पार्षद के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर अवैध संपत्ति के खिलाफ आयकर विभाग की जांच तीन दिन तक चली. उसके बाद यह कार्रवाई की गई. आयकर विभाग की छापामारी खत्म होते ही उन्हें अब पुलिस को सौंप दिया गया है. इस दौरान विजय झा के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों को हटाया और देर रात पूर्व पार्षद को गिरफ्तार कर लिया.

आयकर विभाग की टीम को विजय झा के ठिकानों से करीब 16 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी में बड़ा निवेश करने के कागजात मिले हैं. इनमें जिले के अलावा बिहार से बाहर दूसरे प्रदेशों में भी खरीदे गए फ्लैट, जमीन के प्लॉट शामिल हैं. इसे लेकर तीन दिन से लगातार आयकर की टीम जांच में जुटी हुई थी.

जमीन में निवेश का यह आंकड़ा सरकारी दर पर जमीन की कीमत के अनुसार है. खुले बाजार में इसकी कीमत तीन से चार गुना अधिक हो सकती है. इसके अलावा पुरानी बाजार स्थित विवाह भवन से कई स्टांप पेपर, कई विभागों की मुहर बरामद की गई हैं. छापेमारी के पहले दिन नकदी के अलावा हथियार तो दूसरे दिन विदेशी शराब बरामद की गई थी. उसके बाद ही इस मामले में पुलिस शामिल हुई और कार्रवाई कर रही है.

आधा किलो सोने के बिस्किट-ईंट मिलीं

आयकर विभाग की टीम के द्वारा से विभागीय अधिकारियों ने बरामद शराब, सादे स्टांप पेपर और हथियारों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. साथ ही सभी ठिकानों से बरामद नकदी को बैंक में जमा करा दिया, जबकि वहीं घर से बरामद कागजातों को दो बैगों में भरकर टीम अपने साथ ले गई. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, पूर्व पार्षद विजय झा के एक घर और अन्य परिसरों से अब तक एक करोड़ रुपये नकदी के अलावा करीब आधा किलो सोने के बिस्किट-ईंट और जमीन में निवेश के कागजात मिले हैं. कागजातों में उल्लिखित जमीनों की प्राथमिक अनुमानित कीमत 16 करोड़ रुपये आंकी गई है.

95 लाख कैश, 16 करोड़ रुपये के जमीनी कागजात

पूर्व पार्षद के घर से इनकम टैक्स की टीम को हथियार, कैश, शराब समेत कई दस्तावेज मिले हैं. आईटी की छापेमारी के दौरान उनकी पत्नी सीमा झा वार्ड पार्षद की तबियत बिगड़ गई. उनका इलाज चल रहा है. विजय झा के घर और व्यावसायिक परिसरों से टीम को 95 लाख कैश, करीब 16 करोड़ रुपए के जमीन में निवेश से जुड़े दस्तावेज और भारी मात्रा में सोना मिला है.

पत्नी की भी हो सकती है गिरप्तारी

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की आर्म्स एक्ट में पूर्व वार्ड पार्षद को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पत्नी सीमा झा भी आरोपित हैं. उनकी गिरफ्तारी फिलहाल नहीं की गई है. राकेश कुमार ने कहा कि जांच में सबूत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सीमा की गिरफ्तारी कि आशंका के चलते बड़ी संख्या में समर्थक उनके घर के सामने जुटे हुए हैं.

बिहार से बाहर भी खरीदी गई जमीन और फ्लैट

पुलिस ने कहा कि विजय झा के ठिकानों से 16 करोड़ रुपये के जमीन में निवेश के कागजात मिले हैं. जिले के अलावा बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में भी खरीदे गए फ्लैट और जमीन के कागजात मिले हैं. विभागीय अधिकारियों ने बरामद अवैध शराब और अवैध हथियारों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. नगदी को बैंक में जमा कर दिया गया है. घर से बरामद कागजातों को दो बैगों में भरकर टीम अपने साथ ले गई है.

About admin

admin

Check Also

संभल में होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न, सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि होली का जुलूस मस्जिद के पीछे से निकला, जिसमें लगभग 3000 लोग शामिल थे.

संभल में तनाव के बीच आज होली और जुमे की नमाज शांति के साथ पूरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *