बिहार के कटिहार जिले के पोठिया में अपने घर के दरवाजे पर एक युवती बैठी हुई थी. तभी कुछ नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने इस युवती को गोली मार दी. बदमाशों ने इस वारदात को रात में अंजाम दिया. गोली लगने के बाद रोशनी के शरीर से खूब सारा खून बहने लगा. घरवाले उसे आनन-फानन में अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका रौशनी छोहार पंचायत में रहती थी. उसकी उम्र 23 साल की थी, जिसे गंभीर अवस्था में कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
युवती का 10 दिन पहले ही बिहार पुलिस में कार्यरत कार्तिक मंडल नाम के युवक से प्रेम विवाह हुआ था. वहीं आरोप है कि उसकी सास इस रिश्ते से खुश नहीं थी, इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिलवाया है. घटना के बाद पोठिया पुलिस घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक सवार दोनों नकाबपोश अपराधी को पकड़ने तलाश में लगी हुई है.
10 दिन पहले की थी शादी
रौशनी के घर के सामने नकाबपोश अपराधी दरवाजे पर रुके और कमर से पिस्टल निकालने लगे. यह देख युवती घर के अंदर भागने लगी, लेकिन तब तक अपराधियों ने गोली चला दी जो उसके गर्दन में जा लगी. गोली लगते ही युवती जमीन पर गिर पड़ी. खून से लतपथ युवती को कटिहार मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया हैं. मगर जिस तरफ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उससे लगता हैं कि यह किसी पेशेवर शूटर का काम हैं, क्योंकि उसका निशाना सटीक था.
दोनों का पिछले एक साल से प्रेम चल रहा था. जब दोनों शादी करके अपने ससुराल पहुँचे तो उसकी सास ने बहुत बबाल किया था. नौकरी पेशा बेटे से एक भी पैसा दहेज न मिलने से वह नाराज चल रही थी. सास किरण देवी पांच लाख का डिमांड कर रही थी, जिसको लेकर गोली मरवा देने की धमकी दी थी.