Breaking News

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुए अत्याचार को लेकर भारत सरकार ने लोकसभा में रखी अपनी बात, भारत सरकार ने बताया 152 मंदिरों पर हुए हमले 23 लोगों की गई जान

नई दिल्ली: भारत सरकार ने शुक्रवार को बताया कि अगस्त से अब तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत होने और हिंदू मंदिरों पर हमले की 152 घटनाएं सामने आई हैं। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी कहा कि ‘‘पिछले दो महीनों (26 नवंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक) के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमलों की 76 घटनाएं हुई हैं।’’

भारत सरकार ने दिया है ध्यान

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने ने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर ध्यान दिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि 9 दिसंबर, 2024 को विदेश सचिव की बांग्लादेश यात्रा के दौरान हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के बारे में भारत ने बांग्लादेश के सामने अपना रुख स्पष्ट किया था।

बांग्लादेश में हिंदुओं का प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं का प्रदर्शन

भारतीय उच्चायोग रख रहा है नजर

विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि वह सभी नागरिकों, खासकर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। ढाका में भारतीय उच्चायोग इस स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। 10 दिसंबर, 2024 को बांग्लादेश सरकार ने एक प्रेस वार्ता की थी जिसमें कहा गया था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों से संबंधित 88 मामलों में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, बांग्लादेश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक अधिकार समूह ने हाल ही में देश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों को हमलों और उत्पीड़न से बचाने में विफल रहने का आरोप लगाया था। ‘बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद’ ने कहा था कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार अल्पसंख्यक समूहों को दबाने के लिए सरकारी संस्थानों का भी इस्तेमाल कर रही है।

About admin

admin

Check Also

Sandeep Dikshit: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए केंद्र और बीजेपी को घेरा कहा कि हमने तो बार-बार कहा है कि सीएजी की सारी रिपोर्ट टेबल्ड होनी चाहिए…

Delhis: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *