Breaking News

बांगरमऊ बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र की ग्राम सभा गौरिया कलां में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में कार्यरत एक फर्म द्वारा ग्राम समाज की सरकारी जमीन से मिट्टी का अवैध उत्खनन कर सरकार को लाखों रुपए राजस्व का चूना लगाया गया

जिला-उन्नाव सरकारी जमीन से मिट्टी का अवैध उत्खनन कर सरकार को लाखों रुपए राजस्व का चूना लगाया

बांगरमऊ बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र की ग्राम सभा गौरिया कलां में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में कार्यरत एक फर्म द्वारा ग्राम समाज की सरकारी जमीन से मिट्टी का अवैध उत्खनन कर सरकार को लाखों रुपए राजस्व का चूना लगा दिया गया। जांच में उत्खनन अवैध पाए जाने पर हल्का लेखपाल ने संबंधित फर्म के खिलाफ थाने में सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

राजस्व ग्राम गौरिया कलां में बीते दिनों ग्राम समाज की सरकारी भूमि गाटा संख्या 447 व गाटा संख्या 450 तथा गाटा संख्या 487 से अवैध मिट्टी का उत्खनन कर उन्हें तालाब में तब्दील कर दिए गए। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों से की गई थी।

शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा तहसील प्रशासन की अनुमति के बगैर सरकारी भूमि से मिट्टी के अवैध उत्खनन की जांच एसडीएम को सौपी गई थी। एसडीएम द्वारा की गई जांच में ग्रामीणों के आरोप सही पाए गए।

एसडीएम के निर्देश पर आज मंगलवार को हल्का लेखपाल ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे की ठेकेदार कंपनी पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा अधिकृत राजूनाथ बाजपेई के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जिला संवाददाता – सचिन पांडे 

About Manish Shukla

Check Also

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले में टीएमसी का हाथ होने से पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इनकार कर कहा कि हमला खुद बीजेपी की तरफ से कराया गया

कोलकाताः पश्चिम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिला पर हमला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *