Breaking News

प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठा प्रयागराज की तरफ जाने वाली आठ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया

गाजीपुर: प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ हो रही है। महाकुंभ प्रयागराज में बढ़ते भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। प्रयागराज से बाहर निकालने के लिए कई ट्रेन बढ़ाई गई हैं। साथ ही ट्रेन में बोगियां भी बढ़ाई गई है। महाकुंभ के दौरान यात्री सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 05104 प्रयागराज रामबाग से चलेगी और निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी  रेलवे ने भीड़ को बाहर निकालने और सभी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए व्यवस्था किया है।

स्टेशनों की सूची

  1.   झूसी
  2.  ज्ञानपुर रोड
  3.  माधो सिंह
  4.   बनारस
  5.   भदोही
  6.  जंघई
  7.  माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.
  8.  चिलबिला
  9.   सुलतानपुर
  10.  खजुरहट
  11.  अयोध्या कैंट
  12.   अयोध्या धाम जं.
  13.  मनकापुर
  14.   बभनान
  15.  बस्ती
  16.  खलीलाबाद
  17.  गोरखपुर
  18.  चौरी चौरा
  19.  गौरी बाजार
  20.  देवरिया सदर
  21.  भटनी
  22.  सलेमपुर
  23.  बेलथरा रोड
  24.   मऊ
  25.  दुल्लहपुर
  26.  औंड़िहार
  27.  सारनाथ
  28.  वाराणसी सिटी
  29.  वाराणसी जं.
  30.  बनारस
  31.  माधो सिंह
  32.   ज्ञानपुर रोड
  33.  झूसी
  34.  प्रयागराज रामबाग

यह ट्रेन 12 से 28 फरवरी, 2025 तक चलेगी और इसमें साधारण द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 14 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।

रेलवे कैंसिल की कई पैसेंजर ट्रेनें

इस बीच प्रयागराज जाने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुछ ट्रेनों को अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से निरस्त किया गया है। इसको लेकर वाराणसी रेलवे चीफ संतोष कुमार फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वहीं प्रयागराज से भीड़ को बाहर निकालने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां बधाई गई है।

निरस्त ट्रेनों की सूची इस प्रकार है

  1.  55105 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी: 11 से 15 फरवरी, 2025 तक निरस्त
  2.  55106 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी: 11 से 15 फरवरी, 2025 तक निरस्त
  3.  55107 थावे-कप्तानगंज सवारी गाड़ी: 11 से 15 फरवरी, 2025 तक निरस्त
  4.  55108 कप्तानगंज-थावे सवारी गाड़ी: 11 से 15 फरवरी, 2025 तक निरस्त
  5.  15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस: 11 से 15 फरवरी, 2025 तक निरस्त
  6.  15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस: 11 से 15 फरवरी, 2025 तक निरस्त
  7.  65101/65119 गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू गाड़ी: 11 से 15 फरवरी, 2025 तक निरस्त
  8.  65102/65120 जौनपुर-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी: 11 से 15 फरवरी, 2025 तक निरस्त

About admin

admin

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से कहा कि कल काली बांधकर जुमे की नमाज अदा करें ताकि हम दहशतगर्दों को पैगाम दे सकें…

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से बड़ी अपील की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *