Breaking News

पेरियार जयंती पर प्रतिभाशाली बच्चों का प्रतिभा सम्मान एवं शैक्षिक समागम का भव्य आयोजन

 

आज दिनाँक 17 सितम्बर 2024 को ई०वी० रामास्वामी पेरियार नायकर की जयंती के उपलक्ष्य में पाल समाज के लोकमाता अहिल्याबाई कर्मचारी संघ जनपद जालौन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक समागम, श्री राम राजा पैलेस झांसी रोड उरई में मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत *हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र* – छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे – *कला प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता* आदि का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में हर उम्र के बच्चों ने प्रतिभाग किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में *हीरालाल राउत जी (सेवानिवृत्त सेंट्रल रेलवे कार्यालय अधीक्षक नागपुर )* एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर *डॉ० दिनेश पाल (असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी छपरा बिहार)* एवं *डॉ० एस० के० पाल (एमबीबीएस एमडी शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सालय उरई)* द्वारा उपस्थित छात्र – छात्राओं  को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए अपने उद्बोधन में कई प्रेरक और अपने अनुभव रखें , जिसमें उन्होंने कहाँ अगर *शिक्षा के लिए तुम्हे अपनी खाना खाने वाली थाली भी बेचनी पढ़े तो उसे बेंच दो हाथ मे रख कर खाना खा लेना लेकिन शिक्षा पहले लो* । शिक्षा ही तुम्हारी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुधार सकती है।। इसके अलावा कार्यक्रम में एक *इंटरएक्टिव सेशन* रखा गया जिसमें समाज के हस्तियों के इंटरव्यू लिए गए। जिनमें मुख्य रूप से *श्रीमती सुधा पाल (जोनल प्रोजेक्ट काउंसलर इनर व्हील क्लब उरई  कल्याणी), डॉ० जयप्रकाश पाल (एमबीबीएस ई०एन०टी० विभाग जीएमसी उरई ) ,श्री जयवीर सिंह (लेखपाल), श्री निरपत सिंह पाल (ए०डी०ओ० समाज कल्याण) , श्री राजेंद्र विक्रम वेद पाल (प्रिंसिपल वात्सल्य जूनियर किड्स स्कूल उरई ),भारत सिंह पाल सेवानिवृत्त एस० आई० आर० पी०एफ०)* ने अपने अनुभवों और विचारों के माध्यम से बच्चों को जीवन में सफल होने के उपाय साझा किये और कैसे शिक्षा के बलबूते पर आज वो यहां है कई बार जिंदगी में ऐसी कुर्बानी भी देनी पड़ी तो जिससे लोग हताश और निराशा में डूब जाते है लेकिन उन्हें उनकी शिक्षा और आत्म बल ने आगे बढ़ाया और आज आप सबके सामने है इसलिए शिक्षित बनो और परिवार से जुड़ें रहें संगठित रहे। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की स्किल और योग्यता की परख करने के लिए *सुल्तानपुर से आये प्रसिद्ध गायक एवं म्यूजिक कंपोजर श्रवण कुमार सुल्तानपुर, यशराज पाल, प्रसिद्ध सिंगर एवं लोक गायिका साक्षी पाल* ने उपस्थित होकर अपने स्वरों से  प्रांगण में समा बांध दिया एवं बच्चों के जज के रूप में अपनी भूमिका का बखूबी निर्वाहन किया। संगठन के *संयोजक राजेंद्र सिंह पाल* ने इस कार्यक्रम के और संगठन के उद्देश्य से परिचित कराते हुए कहा कि यह कर्मचारी संघ *पिछड़े हुए पाल समाज में शैक्षिक और सामाजिक क्रांति के लिए ऐसे कार्यक्रम करता है जिससे बच्चों में मोटिवेशन आए और समाज बच्चों की शिक्षा के लिए प्रेरित हो* ,हमारे समाज से भी बड़ी-बड़ी पोस्टों पर बच्चे प्रतिनिधित्व करें और एक सभ्य और संस्कारवान समाज की स्थापना हो सके।

संघ द्वारा कराई गई-

*लेवल-1

*कला प्रतियोगिता में*

प्राथमिक वर्ग में

श्रेया सिंह प्रथम, अर्पिता पाल द्वितीय, निष्ठा सिंह बघेल तृतीय

जूनियर वर्ग में 

अनुष्का पाल प्रथम, विश्व प्रताप सिंह द्वितीय, दिव्या पाल तृतीय,

सीनियर वर्ग में

प्रतीक्षा पाल प्रथम, सोनम पाल द्वितीय, शिक्षा पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह उच्च स्तर पर

 

लेवल 2

जूनियर वर्ग

*डांस में प्रतियोगिता में* – आयु पाल प्रथम, उन्नति पाल-द्वितीय, पंखुड़ी पाल तृतीय

*स्पीच प्रतियोगिता-* दिव्यांश पाल प्रथम, निशा पाल द्वितीय, सान्वी पाल तृतीय

सीनियर वर्ग में

*डांस प्रतियोगिता में*- समीक्षा एवं सृष्टि ने प्रथम स्थान, साक्षी पाल ने द्वितीय स्थान

*गायन प्रतियोगिता में*- साक्षी पाल प्रथम, गोपाल पाल द्वितीय स्थान, अभय पाल तृतीय स्थान इसी तरह *भाषण प्रतियोगिता* में रागिनी पाल प्रथम स्थान, जयपाल द्वितीय स्थान, वीरेंद्र सिंह पाल तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चे पुरस्कार प्राप्त कर बड़े खुश थे और सभी बच्चों ने संकल्प लिया कि आगे वह अपनी पढ़ाई और अच्छे ढंग से करेंगे जिससे कि वह अच्छे पदों पर पहुंच सके और एक अच्छे समाज की रचना कर सकें।

साथ ही इस वर्ष जो पाल समाज के *सरकारी विभागों से कर्मचारी रिटायर्ड* हुए हैं उनका सम्मान समारोह किया गया और जो पाल समाज के लड़के लड़कियां इस वर्ष सेवा में आए हैं उनका भी सम्मान समारोह में सम्मान किया गया इसके अलावा पाल समाज के उन मेधावी छात्राओं को भी सम्मान किया गया जिन्होंने आईआईटी , नीट ,एमबीबीएस सहित नवोदय, विद्या ज्ञान, सैनिक पब्लिक स्कूल जैसी संस्थाओं में प्रवेश लिया।

कार्यक्रम का *संचालन लोकेश पाल और हरिश्चन्द्र पाल* ने किया एवं कार्यक्रम की *अध्यक्षता रामकृपाल सेवानिवृत्त आर्मी* अमीषा वालो ने की। *कार्यक्रम में मुख्य रूप* से अयोध्या प्रसाद पाल,  विश्राम पाल, दिग्विजय सिंह लेखपाल, फूलचंद पाल फौजी, कीरत सिंह पाल, डॉ संजीव पाल, दशरथ सिंह पाल, वीरेंद्र शाह पाल ,बलवान पाल नगरा, आशीष पाल, सुनील पाल, मानवेंद्र पाल , सुरेंद्र पाल चिल्ली ,प्रदीप पाल , अभिलाख पाल ,संजय पाल, विवेक पाल, अवनीश पाल, दिनेश पाल, चंद्रपाल बबीना,विजय सिंह बघेल , अनिल पाल जी प्रवक्ता, मुकेश पाल जैसारी , पुष्पेंद्र पाल, शिवेन्द्र पाल,समरथ पाल, ईश्वरचंद्र पाल , हेमन्त पाल, राजेन्द्र सिंह पाल निर्वाचन विभाग, ओम नारायण पाल बाबूजी, कमलेश पाल,प्रेम शंकर पाल कालपी, रघुराज पाल, प्रमोद पाल, अमित पाल लेखपाल,प्रदीप बघेल, केदार सिंह, प्रवीण पाल, हिरदेश पाल, पूनम पाल, निर्मला बघेल, संगीता पाल, प्रीति पाल , रेनू पाल, कल्पना पाल, गुलाब सिंह पाल,दया पाल, श्रीपाल अकोढ़ी, हेमन्त सिंह पाल, ओंमकार पाल, कृष्णमोहन( रानू भैया मई) श्रीमती प्रियंकापाल , बाबूराम पाल गोरा ,महेंद्र पाल प्रवक्ता संतराम पाल बघौरा, वीरपाल सिंह पाल रविंद्र सिंह पाल अमीषा, पन्नालाल पाल, संजय पाल जालौन, रवि पाल फौजी, जितेंद्र पाल, दिग्विजय सिंह पाल लेखपाल,नीरज कुमारी, देवीदयाल पाल रिटायर्ड शिक्षक, भोला रामपाल रिटायर्ड फौजी, सुरेन्द्र पाल रिटायर्ड फौजी गिरथान, लालराम पाल रिटायर्ड वन रेंजर, डॉ विजय सिंह बघेल श्रीमती मंजू पाल ,विशाल पाल एवं समस्त स्पांसर, सप्रेम भेंट कर्ता एवं आयोजक मंडल सहित सैंकड़ों अभिभावक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *