Breaking News

पप्पू यादव: अरविंद केजरीवाल ने नैतिक रूप से हार पहले ही मान ली, दिल्ली और पूर्वांचल के लोगों को जिस तरह ठगा है आज दिल्ली की जनता कांग्रेस पर भरोसा दिखा रही

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। पप्पू यादव ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने नैतिक रूप से हार पहले ही मान ली। दिल्ली और पूर्वांचल के लोगों को जिस तरह इन लोगों ने ठगा है। आज दिल्ली की जनता कांग्रेस पर भरोसा दिखा रही है। दिल्ली आज प्रधानमंत्री मोदी और अरविंद केजरीवाल के झगड़े में कबाड़ बन गई है।

केजरीवाल पर साधा जमकर निशाना

पप्पू यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ दी। मुझे उम्मीद है कि शीला दीक्षित द्वारा किए गए कामों को देखकर जनता कांग्रेस वोट करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिहार और पूर्वांचल के लोगों से हफ्ता वसूला जा रहा है।

 

 

कांग्रेस के लिए प्रचार किए थे पप्पू यादव

इससे कुछ दिनों पहले पप्पू यादव ने दिल्ली कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगा था। बादली विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुरा और स्वरूप नगर इलाकों में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र यादव के साथ दो सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया था। उन्होंने 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस की विरासत पर प्रकाश डालते हुए मतदाताओं से देवेंद्र यादव का समर्थन करने का आग्रह किया था।

लोकसभा में केंद्र पर बरसे थे पप्पू यादव

निर्दलीय सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने एक कथावाचक के बयान का हवाला देते हुए सोमवार को लोकसभा में विवादित टिप्पणी की कि ‘‘ऐसे बाबाओं तथा महाकुंभ में जाने वाले नेताओं एवं पैसे वाले लोगों को डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए और मोक्ष में चले जाना चाहिए। बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सदस्य यादव ने कहा, ‘‘नेहरू जी के समय महाकुंभ में लोग मरे थे तो गिनती हुई थी। लेकिन इस बार वहां लोगों का कहना है कि 300 से 600 लोगों की मौत हुई है। यह मेरा नहीं कहना है। उनको हिंदू रीति से नहीं जलाया गया है।

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *