Breaking News

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साध लोगों से खुद को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की तुलना 20 साल पुरानी कार से…

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। मंगलवार को उन्होंने लोगों से खुद को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की तुलना 20 साल पुरानी कार से करते हुए इसे बदलने की जरूरत बताई। दलितों में भी सबसे पिछड़े माने जाने वाले ‘मुसहर-भुइयां’ समुदाय के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने यह बयान दिया। सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘युवाओं को अब मौका मिलना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार बनने के बाद मुसहर-भुइयां समुदाय के उन सभी लोगों को लाभ होगा जो अभी सड़क किनारे, रैन बसेरों या झुग्गियों में रह रहे हैं और आपके आशीर्वाद से मैं मुख्यमंत्री बनूंगा।’’

खुद को बताया सीएम पद का उम्मीदवार

तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘एक बार आप अपने इस बेटे को मुख्यमंत्री बना दें, तो वह आपकी गरीबी मिटा देगा। आपको पक्के मकान मुहैया कराये जाएंगे। इस अभियान को पूरा करने के लिए मुझे आपके समर्थन और प्यार की जरूरत है।’’ ता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे तेजस्वी यादव ने दशकों पहले अपने पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली सरकार तथा नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के बीच अंतर को भी रेखांकित किया। नीतीश कुमार नीत सरकार पर उन्होंने ‘‘गरीबों के प्रति उदासीन और बैर-भाव रखने का आरोप लगाया।’’

‘BJP-RSS दलितों के हित में नहीं करती काम’

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘जब राज्य में हमारी सरकार बनेगी, तो हम राज्य के वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, दलित और सबसे पिछड़े वर्गों की बेहतरी के लिए काम करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लालू जी के नेतृत्व में राजद शासन के दौरान सामाजिक रूप से हाशिए पर पड़े लोगों को सम्मान और न्याय के साथ समाज की मुख्यधारा में शामिल किया गया था। भाजपा के नेता और आरएसएस कभी भी एससी/एसटी और दलितों के हित के लिए काम नहीं करते। नीतीश सरकार 20 साल पुरानी ‘खटारा गाड़ी’ बन गई है और इसे तुरंत बदलने की जरूरत है। युवाओं को अब मौका मिलना चाहिए।’’

About admin

admin

Check Also

UP: पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता लालजी टंडन की जयंती के अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता लालजी टंडन की जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *