पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बुधवार को अचानक पटना के पुनाईचक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय जा पहुंचे। वहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। तेजप्रताप यादव को सपा कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंट किया और उनका स्वागत किया। इस पर तेजप्रताप यादव ने मजाकिए लहजे में कहा कि, अरे ये क्या भाई, एक ही गुलदस्ता सब बारी-बारी से दे रहा है। बता दें कि लालू ने अपने बेटे को पार्टी से बाहर निकाल दिया है और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात भी की थी। उस समय अखिलेश यादव ने पूछा था कि कहां से चुनाव लड़ना है।
पीली टोपी पहनकर बदला रंग
बता दें कि तेजप्रताप यादव ने राजद से निकाले जाने के बाद पीली टोपी पहनकर नया पैंतरा अपनाया है और अपने भाई तेजस्वी यादव के लिए मुश्किलें खड़े कर सकते हैं। हाल ही में राजद नेता भाई वीरेंद्र के व्यवहार पर भी तेज प्रताप यादव ने प्रश्न खड़ा किया था। अब तेजप्रताप ने हरी की जगह पीली टोपी बदल ली है और अब उनका मिजाज भी लगता है कि बदल गया है। तेजप्रताप के तेवर से राजद को नई चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा।
तेजप्रताप राजद के लिए बन सकते हैं चुनौती
तेजप्रताप अपनी हरकतों से अक्सर सोशल मीडिया में और खबरों में छाए रहते हैं। उनका लहजा और उनका अंदाज लोगों को पसंद आता है और उन्हें एक अलग छवि के रूप में पेश करता है। लेकिन राजनीति की बात करें तो राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने पुत्र तेजप्रताप की भूमिका बड़े भाई होने की उसी समय तय कर दी, जब तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री की कमान सौंपी थी, तभी से तेज प्रताप के तेवर बदल गए थे और वो भले ही तेजस्वी को छोटा भाई और अपना अर्जुन कहते हों लेकिन उन्हें लेकर कई तरह के विवाद सामने आते रहे हैं। इस बार के चुनाव में भी तेज प्रताप की क्या जगह होगी ये तय हो जाएगा।