Breaking News

न रजनीकांत न अमिताभ बच्चन न शाहरुख खान और न ही अक्षय कुमार, अगर कोई कलाकार लगातार कई 200 करोड़ी फिल्में दे रहा है तो वह हैं थलापति बॉक्स ऑफिस किंग

बीते कुछ सालों में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का पूरा गणित ही बदल चुका है। कभी हिट और सुपरहिट का जो पैमाना हुआ करता था, वह अब लगभग अप्रासंगिक हो गया है। पहले जहां चंद करोड़ के बजट में बनी फिल्में 50–100 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच देती थीं, वहीं आज मेगा बजट फिल्मों का दौर है, जिनकी लागत ही 300–400 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। ऐसे में 100 करोड़ का आंकड़ा अब सफलता की गारंटी नहीं रह गया है। कई बड़ी फिल्में भारी बजट के बावजूद अपनी लागत तक नहीं निकाल पा रही हैं। इस बदले हुए माहौल में ज्यादातर स्टार्स एक-दो हिट देने के बाद संघर्ष करते नजर आते हैं, लेकिन एक ऐसा अभिनेता है जिसने इस दौर में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम रखी है।

कौन है वो सुपरस्टार?

वह न रजनीकांत हैं, न अमिताभ बच्चन, न शाहरुख खान और न ही अक्षय कुमार। अगर आज कोई कलाकार लगातार कई 200 करोड़ी फिल्में दे रहा है तो वह हैं थलापति विजय। यही वजह है कि उन्हें मौजूदा दौर का असली “बॉक्स ऑफिस किंग” कहा जाता है। जब इंडस्ट्री 200, 300 और यहां तक कि 1000 करोड़ क्लब की बात कर रही है, तब विजय इस बदलते पैमाने में भी पूरी तरह फिट बैठते हैं। उनकी फिल्मों का थिएटर में आना अपने आप में एक इवेंट बन जाता है। उनका लॉयल फैन बेस हर हाल में उन्हें देखने सिनेमाघरों तक पहुंचता है। लोग न सिर्फ उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं, बल्कि उनकी एक झलक पाने के लिए भी बेताब रहते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि विजय आज तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं।

आने वाली है आखिरी फिल्म

हालांकि अब विजय अपने जीवन के एक नए अध्याय की ओर बढ़ चुके हैं। उन्होंने अभिनय से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है और पूरी तरह राजनीति में कदम रख दिया है। अपनी बची हुई कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के बाद वह अब अपनी पूरी ऊर्जा राजनीतिक सफर को देना चाहते हैं। विजय ने अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम की स्थापना की है और खुद इसके अध्यक्ष हैं। वह लगातार जनता के बीच जाकर राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। हाल के दिनों में विजय को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं। वहीं विजय ने यह भी साफ कर दिया है कि वह अब सिर्फ एक ही फिल्म में नजर आएंगे। ‘जन नायकन’ उनकी आखिरी फिल्म होने वाली है, जो जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी ज्यादा बज है। विजय का कहना है कि इसके बाद वो अपना सारा वक्त अपने चाहने वालों को राजनीति के जरिए समर्पित कर देंगे।थलापति विजय का ट्रैक रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस के आंकड़े विजय की ताकत को साफ दिखाते हैं। बीते करीब दस सालों से वह लगातार 200 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्में दे रहे हैं। यहां तक कि जिन फिल्मों को समीक्षकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, उन्होंने भी शानदार कमाई की। उदाहरण के तौर पर 2022 में रिलीज हुई ‘बीस्ट’ को खराब रिव्यू मिले, फिर भी इसने करीब 220 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो कई दूसरे बड़े सितारों की हिट फिल्मों से भी ज्यादा है। 2017 से अब तक विजय ने लीड रोल में आठ फिल्में कीं, जिनमें से कई ऑल-टाइम टॉप तमिल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। ‘मर्सल’ (210 करोड़), ‘सरकार’ (245 करोड़), ‘बिगिल’ (285 करोड़), ‘मास्टर’ (260 करोड़), ‘बीस्ट’ (220 करोड़) और ‘वरिसु’ (300 करोड़) ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया। 2023 में आई ‘लियो’ ने 600 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया, जबकि 2024 की ‘GOAT (द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम)’ ने 457 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया।

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय की आखिरी फिल्म Jana Nayagan रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में आ चुकी है। पोंगल के शुभ अवसर पर 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह इस कदर है कि एडवांस बुकिंग शुरू होते ही टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं, खासतौर पर कर्नाटक में। बेंगलुरु में ‘जना नायकन’ के स्पेशल मॉर्निंग शोज के टिकट ₹1000 से लेकर ₹2000 तक बिक रहे हैं और इसके बावजूद ज्यायादातर शो पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं।

धड़ाधड़ बिक गई टिकट
मुकुंद थिएटर में रिलीज डे पर सुबह 6:30 बजे के शो के टिकट ₹1800 और ₹2000 में उपलब्ध थे, जो BookMyShow पर कुछ ही समय में पूरी तरह बिक गए। यह साफ दिखाता है कि विजय की आखिरी फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस किसी भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। सिर्फ मुकुंद थिएटर ही नहीं, बल्कि स्वागथ शंकर नाग, श्री विनायक, सिनेफाइल HSR लेआउट, गोपालन ग्रैंड मॉल, श्री कृष्णा, बृंदा RGB, वैभव और प्रसन्ना जैसे कई सिनेमाघरों में भी सुबह के शो पूरी तरह सोल्ड आउट हो चुके हैं। इन थिएटर्स में मॉर्निंग शो के टिकटों की कीमत ₹1000 से ₹1500 के बीच रही, जबकि कुछ चुनिंदा जगहों पर न्यूनतम कीमत भी ₹800 तक देखी गई। वहीं 9:30 और 10 बजे शुरू होने वाले शोज अपेक्षाकृत सस्ते हैं, जिनकी कीमत ₹300 से ₹800 के बीच रखी गई है।

एडवांस बुकिंग में खूब बिक रहीं टिकट
दिलचस्प बात यह है कि जहां कर्नाटक में एडवांस बुकिंग का माहौल गर्म है, वहीं चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में अभी तक टिकट बिक्री शुरू नहीं हुई है। केरल के कोच्चि में स्थिति थोड़ी अलग है, जहां सबसे महंगे टिकट की कीमत ₹350 तक है।

तमिलनाडु में बुकिंग शुरू न होने की वजह तकनीकी बताई जा रही है। ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म के मेकर्स अब भी CBFC से सेंसर सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार CBFC ने फिल्म में कुछ बदलाव सुझाए हैं, जिसकी वजह से थिएटर मालिक आखिरी वक्त की परेशानियों से बचने के लिए टिकट रिलीज करने में सावधानी बरत रहे हैं। फिलहाल कर्नाटक, केरल और ओवरसीज मार्केट में ही एडवांस बुकिंग चालू है, लेकिन आने वाले दिनों में बाकी राज्यों में भी टिकट बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।

राजनीति के लिए छोड़ रहे फिल्में
एच विनोद द्वारा निर्देशित ‘जना नायकन’ में विजय के साथ ममिता बैजू, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म विजय के करियर की आखिरी सिनेमाई पेशकश मानी जा रही है, क्योंकि इसके बाद वह पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। विजय अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के साथ इस साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इसके अलावा इंडस्ट्री में यह भी चर्चा है कि ‘जना नायकन’ 2023 में आई अनिल रविपुडी की बालकृष्ण-स्टारर ‘भगवंत केसरी’ की रीमेक हो सकती है। हालांकि मेकर्स की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कुल मिलाकर ‘जना नायकन’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि विजय के फैंस के लिए एक भावनात्मक विदाई है और यही वजह है कि रिलीज से पहले ही इसने बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी है।

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *