Breaking News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद यूपी के अयोध्या रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई, महाकुंभ में स्नान कर भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे, जानें पूरा मामला

अयोध्या: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है। अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के आगमन व निकास के लिए अलग-अलग एंट्री व एग्जिट गेट बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए जीआरपी व सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं ने भी आरपीएफ व जीआरपी के जवानों की तारीफ की है और कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं। महाकुंभ में स्नान कर भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।

वाराणसी में भी हो रही भारी भीड़

बता दें कि महाकुंभ में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या अयोध्या और वाराणसी पहुंच रही है। वाराणसी में तो हाल ये है कि काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने के लिए लोगों को लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि श्रद्धालु 5-6 घंटे तक बाबा के दर्शनों के लिए इंतजार कर रहे हैं।

हालही में खबर सामने आई थी कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 से लेकर मैदागिन और नंदी चौक तक लोगों की भारी भीड़ है और लोग कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कई लोग तो रात 1 बजे तक बाबा के जलाभिषेक के लिये कतार में खड़े दिखाई देते हैं।

मंदिर प्रशासन की ओर से जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक, 13 फरवरी को 8 लाख से अधिक भक्तों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए हैं। वहीं रोजाना भी करीब 6 लाख लोग दर्शन कर रहे हैं। हालांकि यहां भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं, जिसकी भक्तों द्वारा भी तारीफ की जा रही है।

बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, जिस वजह से करोड़ों की संख्या में भक्त रोजाना प्रयागराज में पहुंच रहे हैं।

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में में एनडीए की जीत होगी, विपक्ष के कई सांसद हमारे संपर्क में…

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *