नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के बड़ा बाजार रोड पर एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने कुछ पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोग घायल हो गए। घायलों में 5 यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र हैं, जबकि एक उस इलाके में घूमने आया था। घायलों की हालत स्थिर है। 6 घायलों में से 5 को जल्द ही छुट्टी मिल सकती है, जबकि एक घायल को अस्पताल में आगे के उपचार की आवश्यकता हो सकती है।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हालही में कार चालक ने एक बच्ची के ऊपर चढ़ा दी थी कार
हालही में दिल्ली में एक कार चालक ने अपने पड़ोसी की बच्ची पर कार चढ़ा दी थी। घटना के बाद परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल भागे, जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद आरोपी कार चालक पर एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बच्ची पर कार चढ़ाता दिख रहा था।
वीडियो में साफ दिख रहा था कि बच्ची गली में घर के बाहर खेल रही थी और कुछ लोग पास ही बेंच पर बैठे हुए थे। थोड़ी देर बाद एक कार वहां आती है और बच्ची खेलते-खेलते सड़क पर बैठकर कुछ करने लगती है। तभी कार चालक उसपर कार चढ़ा देता है। कार चढ़ते ही एक शख्स दौड़कर आता है और कार चालक को रोककर पीछे जाने को कहता है। कार पीछे होते ही वह बच्ची को उठाता है और लोग उसके परिवारवालों को सूचित करते हैं। वीडियो में कार चालक कार में ही बैठा दिखाई देता है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च की शाम करीब 06.15 बजे थाना नबी करीम में सूचना मिली कि 2 वर्षीय बच्ची पहाड़गंज के राम नगर इलाके में सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।