Breaking News

नई दिल्लीः यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश दर्ज की गई, मौसम विभाग – हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों के दौरान बारिश जारी रहने की संभावना

नई दिल्लीः यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों के दौरान बारिश जारी रहने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर आज अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार,6-11 अगस्त के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज यानी बुधवार को तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं, तमिलनाडु और केरल में अगले 5 दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।

11 अगस्त तक इन राज्यों में जारी रहेगी बारिश की गतिविधियां

6-11 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। वहीं, 6-11 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में 7 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है।

तमिलनाडु में बाढ़ की चेतावनी

भारी बारिश और बांध के पानी छोड़े जाने की वजह से देश की कई खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। इस बीच तमिलनाडु के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और राजस्व विभाग ने भवानी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को बाढ़ की चेतावनी जारी की है। भवानीसागर, सत्यमंगलम, गोबीचेट्टीपलयम और भवानी क्षेत्रों में भवानी नदी के आस-पास रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

मध्य प्रदेश के कई इलाके बाढ़ की चपेट में

गुना और शिवपुरी के साथ मध्य प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। राहत और बचाव की टीमें तैनात की गई है। गुना और शिवपुरी सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित है।

 यूपी के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित 

औरैया, वाराणसी और प्रयागराज समेत यूपी के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। वहीं, गंगा नदी वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि यमुना औरैया, कालपी, हमीरपुर, प्रयागराज और बांदा में लाल निशान से ऊपर है। इसके अनुसार बेतवा नदी भी हमीरपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रयागराज में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण से गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है, जिससे जिले के 200 से ज़्यादा गांव और शहर की लगभग 60 बस्तियां बाढ़ की चपेट में आ गई हैं।

About Manish Shukla

Check Also

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले में टीएमसी का हाथ होने से पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इनकार कर कहा कि हमला खुद बीजेपी की तरफ से कराया गया

कोलकाताः पश्चिम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिला पर हमला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *